राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) की ओर से अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन करने की जरूरत नहीं है। उन्हें इंटरव्यू के लिए बैलाडीला लौह अयस्क खदान, किरंदुल कॉम्प्लेक्स, दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ जाना होगा।
इंटरव्यू का आयोजन सुबह 9:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक 12 नवंबर से 21 नवंबर 2025 को किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों के पास एक साल से अधिक अनुभव हो, वे इस भर्ती में भाग नहीं ले सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- ट्रेड अप्रेंटिस : एनसीवीटी/एससीवीटी से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
- ग्रेजुएट अप्रेंटिस : इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, फार्मेसी या बीबीए की डिग्री।
- टेक्नीशियन अप्रेंटिस : मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
- इन सभी अप्रेंटिस भर्ती के लिए फ्रेशर भी आवेदन कर सकते हैं।
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 16 साल
- अधिकतम : 26 साल
- एनसीवीटी/एससीवीटी से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
स्टाइपेंड :
पद के अनुसार 8,000 - 10,000 रुपए प्रतिमाह
सिलेक्शन प्रोसेस :
इंटरव्यू के बेसिस पर
ऐसे करें आवेदन :
- NATS और NAPS पोर्टल पर अप्लाई करें।
- अपनी बेसिक डिटेल्स दर्ज करें।
- एजुकेशन, आयुसीमा, कैटेगरी, पता संबंधित सभी जानकारी अपलोड करें।
- अपना फोटो, सिग्नेचर सही साइज में अपलोड करें।
- फॉर्म को फाइनल सब्मिट करें।
- इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें।
- इंटरव्यू के लिए अप्रूव्ड प्रोफाइल पेज का रजिस्ट्रेशन प्रूफ, बायोडाटा, 10वीं की मार्कशीट, सभी डॉक्यूमेंटस की फोटोकॉपी भी लानी होंगी।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
ऑफिशियल वेबसाइट लिंक
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें...
ISRO में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती; एज लिमिट 35 साल, सैलरी 90 हजार से ज्यादा
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के स्पेस एप्लीकेशंस सेंटर, अहमदाबाद ने टेक्नीशियन ‘B’ और फार्मासिस्ट ‘A’ पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट careers.sac.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें
नेवल शिप रिपेयर यार्ड में 210 पदों पर भर्ती; 8वीं, 10वीं पास को मौका, सभी के लिए नि:शुल्क
नेवल शिप रिपेयर यार्ड में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इस भर्ती के लिए पद के अनुसार एक से दो साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। पूरी खबर यहां पढ़ें
खबरें और भी हैं...