भारत के लीडिंग हाइपरलोकल कॉमर्स प्लेटफॉर्म magicpin ने मार्केटिंग एसोसिएट्स की वैकेंसी निकली है। ये एक इनसाइड सेल्स जॉब है।
इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स के ऊपर नए कस्टमर्स को पिच करने साथ ही उन्हें ऑनबोर्ड करने की जिम्मेदारी होगी। इमीडिएट जॉइनर्स को प्राथमिकता दी जाएगी।
रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी:
- ब्रांड्स को कनेक्ट करना और उन्हें जोड़ना।
- प्लेटफॉर्म के बेनेफिट्स को पिच करना और ऑनबोर्डिंग को मैनेज करना।
- लॉन्ग टर्म ब्रांड रिलेशनशिप बिल्ड करना और टार्गेट पूरा करना।
- ब्रांड की पहचान और लीड बढ़ाने के लिए मार्केटिंग कैंपेन की योजना बनाना और उन्हें इंप्लिमेंट करना।
- मार्केट रिसर्च करना ताकि नई ट्रेंड्स और अवसरों की पहचान की जा सके।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:
- कैंडिडेट को ग्रेजुएट होना चाहिए।
एक्सपीरियंस:
- कैंडिडेट्स के पास 1 से 3 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
- फ्रेशर्स भी इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
जरूरी स्किल्स:
- बेहतरीन कम्युनिकेशन और प्रेजेंटेशन स्किल्स होनी चाहिए।
- कोऑर्डिनेशन, वेंडर मैनेजमेंट और प्रोजेक्ट को पूरा करने की सक्षम होना चाहिए।
सैलरी स्ट्रक्चर:
- अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बिशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, magicpin में मार्केटिंग एसोसिएट्स की सालाना सैलरी 2.5 लाख रुपए से 4.5 लाख रुपए तक हो सकती है।
जॉब लोकेशन:
- इस पोस्ट की जॉब लोकेशन गुरुग्राम, हरियाणा है।
ऐसे करें अप्लाई:
- कैंडिडेट्स rachna.maurya@magicpin.in पर मेल करके या 9211231438 नंबर पर व्हाट्सअप करके इस पोस्ट पर अप्लाई कर सकते हैं।
कंपनी के बारे में :
- Magicpin एक इंडियन टेक्नोलॉजी बेस्ड कंपनी है, जो लोकल रिटेलर्स, ब्रांड्स और कस्टमर्स को जोड़ने का काम करती है। ये कंपनी मुख्य रूप से 'डिस्कवरी' और 'सेविंग्स' प्लेटफॉर्म के रूप में काम करती है और कस्टमर्स को ऑफलाइन-ऑनलाइन स्टोर्स में छूट और रिवॉर्ड प्वाइंट्स देती है।
- इसके अलावा रिटेलर्स को डिजिटल मार्केटिंग और सेल्स ग्रोथ में भी मदद करती है। इसका हेडक्वार्टर गुरुग्राम, हरियाणा में है।
--------------------------------------- प्राइवेट नौकरी की ये खबर भी पढ़ें.... Amazon में मार्केटिंग असिस्टेंट की वैकेंसी, इन-डेप्थ और हाई-क्वालिटी कंटेंट लिखने की जिम्मेदारी, जॉब लोकेशन बेंगलुरु
ई-कॉमर्स कंपनी, Amazon India ने मार्केटिंग असिस्टेंट के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी ब्रैंड एंड क्रिएटिव डिपार्टमेंट में है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर ऐसे नए और असरदार कंटेंट लिखने की जिम्मेदारी होगी, जो ग्राहकों से जुड़ाव बनाए। पढे़ं पूरी खबर...
खबरें और भी हैं...