भारत के सबसे बड़े ई-लर्निंग पोर्टल में से एक Adda247 ने कंटेंट डेवलपर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी एग्जीक्यूटिव लेवल पर है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को बुक्स, टेस्ट और वीडियोज के लिए कंटेंट डेवलप करना होगा। यह एक फुल टाइम ऑन साइट जॉब है।
रोल और रिस्पांसिबिलिटी:
- बुक्स, टेस्ट और वीडियोज के लिए प्लेजरिज्म-फ्री कंटेंट तैयार करना।
- प्राइमरी और सेकेंडरी रिसर्च के जरिए ऑथेंटिक और इनफॉर्मेटिव कंटेंट लिखना।
- टारगेट ऑडियंस का ध्यान खींचने वाली इंपैक्टफुल हेडलाइन लिखना।
- कंटेंट में हाई क्वालिटी बनाए रखना और मिस्टेक्स से बचना।
- सुनिश्चित करना कि कंटेंट जरूरत के मुताबिक, अट्रैक्टिव और अच्छी तरह प्रेजेंट किया गया हो।
- टीम के साथ मिलकर टास्क तय करना, समय का सही मैनेजमेंट करना और डेडलाइन पूरी करना।
- हर समस्या को यूजर-फर्स्ट अप्रोच से हल करना।
- स्टेकहोल्डर्स से जानकारी लेकर उसे टेक और डिजाइन टीम के लिए प्रोडक्ट रिक्वायरमेंट में बदलना।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:
- ग्रेजुएट या मास्टर्स कर चुके कैंडिडेट्स इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
एक्सपीरियंस:
- इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास 2 से 4 सालों का एक्सपीरियंस होना चााहिए।
सैलरी स्ट्रक्चर:
- अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट AmbitionBox के मुताबिक, Adda247 में कंटेंट डेवलपर की सलाना सैलरी 2.4 लाख रुपए से 3.8 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
जरूरी स्किल्स:
- राइटिंग, एडिटिंग और प्रूफरीडिंग स्किल्स।
- क्रिएटिव होना चाहिए, एडाप्ट करने और इंडीपेंडेंटली काम करने की क्षमता।
- स्ट्रॉन्ग राइटिंग स्किल्स।
जॉब लोकेशन:
- इस पोस्ट की जॉब लोकेशन गुरुग्राम, हरियाणा है।
अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक:
- आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Apply Now
कंपनी के बारे में:
- Adda247 भारत का सबसे बड़ा वर्नाक्यूलर लर्निंग प्लेटफॉर्म है। यह गूगल, वेस्टब्रिज कैपिटल और इन्फोएज जैसे निवेशकों से बैक्ड है। कंपनी 12 से ज्यादा इंडियन लैंग्वेज में सरकारी नौकरी परीक्षाओं जैसे- UPSC, IIT JEE, NEET और TET आदि परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन कोर्स प्रोवाइड करती है। साल 2016 में अनिल नागर और सौरभ बंसल ने इसकी शुरुआत की थी।
--------------------------------------------
प्राइवेट नौकरी की ये खबर भी देखें... Magnon Group ने लैंग्वेज एक्सपर्ट्स की वैकेंसी निकाली, ट्रांसलेशन और प्रूफरीडिंग की जिम्मेदारी, रिमोट बेस्ड जॉब
Magnon Group की लैंग्वेज सर्विस आर्म magnon sancus ने लैंग्वेज एक्सपर्ट्स की वैकेंसी निकाली है। इस पद पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को ट्रांसलेशन के साथ-साथ नेटिव लैंग्वेज में कंटेंट को लिखना, रिव्यू करना, प्रूफरीड करना और एडिट करना आना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर...
खबरें और भी हैं...