संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) 31 जनवरी को केंद्र सरकार पर किसानों को लेकर हुए समझौते का मान न रखने का आरोप लगा कर सोमवार को देश भर में विश्वासघात दिवस मना रहा है। जिला व तहसील स्तर पर किसान विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन दे रहे हैं। ज्ञापन में SKM ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है कि महामहिम...किसानों के साथ फर धोखा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर...
आज की अन्य बड़ी खबरें..
चुनाव आयोग की समीक्षा बैठक आज
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर चुनावी रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध को लेकर चुनाव आयोग की सोमवार को बैठक होगी। चीफ इलेक्शन कमीशन सुशील चंद्रा, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से इस मसले पर मुलाकात करेंगे। इसके अलावा चुनाव आयोग पांचो राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों और मुख्य सचिवों के साथ भी बैठक करेगा। यह बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी। बता दें कि इससे पहले कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों में 22 जनवरी तक रैलियों और रोड शो पर रोक लगाई थी। हालांकि, फिर इसे बढ़ा कर 31 जनवरी कर दिया गया था। एक अधिकारी के मुताबिक, बैठक के दौरान सभी सुझावों पर विचार किया जाएगा।
तेजस्वी प्रकाश बनी बिग बॉस-15 की विनर
बिग बॉस-15 का खिताब तेजस्वी प्रकाश ने जीत लिया है। उन्हें ट्रॉफी के साथ 40 लाख की प्राइज मनी भी मिली। फिनाले में प्रतीक सहजपाल फर्स्ट और करण कुंद्रा सेकेंड रनर-अप चुने गए हैं। फिनाले में तेजस्वी की टक्कर उनके बॉयफ्रेंड और को-कंटेस्टेंट करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट के साथ थी। टॉप-6 में पहुंचने के बाद रश्मि देसाई कम वोटों के कारण पहले ही बाहर हो गईं। वहीं, निशांत भट्ट ने 10 लाख रुपये का ब्रीफकेस लेकर खुद को बाहर कर लिया। शमिता शेट्टी 'बिग बॉस' के घर से बेदखल होने वाली अगली कंटेस्टेंट बनीं। बिग बॉस-15 के फिनाले के दौरान बिग बॉस-13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल भी मौजूद रहीं। शहनाज ने सलमान के साथ मंच शेयर कर सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि भी दी। पढ़ें पूरी खबर...
तेलंगाना में नाबालिग ने 4 महिलाओं को कुचला
तेलंगाना के करीमनगर जिले में एक नाबालिग ने फुटपाथ पर बैठे लोगों पर तेज रफ्तार में एक कार चढ़ा दी, जिससे वहां मौजूद 4 महिलाओं की मौत हो गई। करीमनगर के पुलिस कमिश्नर वी सत्यनारायण इस हादसे की पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक, तेज ऱफ्तार में आ रही कार कार फुटपाथ पर बैठे लोगों के ऊपर चढ़ गई। कार में सवार नाबालिगों पर IPC की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कानपुर में बस ने 2 कारों को टक्कर मारी, 6 की मौत
कानपुर में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां टाटमिल चौराहे पर एक बेकाबू इलेक्ट्रिक बस ने दो कारों को पहले टक्कर मारी और फिर राहगीरों को रौंद दिया। हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें 2 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया है। मृतकों में कार सवार भी बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि 3 मृतकों की पहचान हो गई है। चश्मदीदों के मुताबिक, हादसा रात 11 बजे के करीब हुआ है। ठीक टाटमिल चौराहे पर एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हो गई। बस ने पहले एक पोल को टक्कर मारी। इसके बाद आगे खड़ी दो कारों को जबरदस्त टक्कर मारी। बस की स्पीड इतनी तेज थी कि इसके बाद भी बस रुकी नहीं और सामने से आ रहे राहगीरों को रौंदती चली गई।
BJP की लिस्ट जारी, विरोध में कई जगह प्रदर्शन
BJP ने मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए सभी 60 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। इस बार BJP ने 4 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी टिकट दिया है। मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह खुद हिंगांग निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को चुनाव होंगे। नतीजे 10 मार्च को आएंगे।
उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होते ही मणिपुर में कई जगह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। कई नेताओं के टिकट काटे भी गए हैं। इससे नाराज समर्थकों ने PM नरेंद्र मोदी और CM बीरेन का पुतला फूंका और प्रदर्शन किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक लिस्ट से नाराज कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया है।