ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच सरकार ने बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा की है। हालांकि ये वैक्सीन 15 से 18 साल के बच्चों को ही लगेगी, फिर भी इस खबर से कई पेरेंट्स को राहत मिली है। बच्चों को 3 जनवरी से वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी और इसके रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी से शुरू होगा। देश में लगभग 10 करोड़ बच्चे 15 से 18 साल की उम्र के बीच के हैं, जिन्हें वैक्सीन गवर्नमेंट सेंटर्स के साथ प्राइवेट हॉस्पिटल में भी लगाई जाएगी।
ऐसे में सवाल ये उठता है कि बच्चों को वैक्सीन लगवाने और उसके रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस क्या है? साथ ही रजिस्ट्रेशन के लिए कौन-कौन से डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी।
आज की जरूरत की खबर में जानिए बच्चों के वैक्सीनेशन से जुड़ी कुछ जरूरी बातें …