आज से शुरू हो रहे संसद सत्र में तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर मुहर लग सकती है। ये मुहर उन हजारों किसानों की जीत है, जो पिछले 1 साल से सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। कड़कड़ाती सर्दी, चिलचिलाती धूप, मूसलाधार बारिश और सरकार की उदासीनता भी उनके कदम डिगा नहीं पाई।
इससे पहले भी आजाद भारत के इतिहास में ऐसे कई मौके आए, जब हजारों लोगों ने मिलकर किसी अन्याय या किसी सामाजिक काम के लिए आवाज उठाई और इतिहास रच दिया। हिंदी विरोध से लेकर आरक्षण विरोध तक, कानून बनाने की मांग से लेकर कानून वापस लेने की मांग तक, लिस्ट काफी लंबी है। आज मंडे मेगा स्टोरी में हम ऐसे 10 आंदोलनों के रोचक किस्से लेकर आए हैं, जिन्होंने भारत को संवारा है...
ग्राफिक्सः पुनीत श्रीवास्तव