उत्तर मध्य रेलवे के राजस्थान के एकमात्र धौलपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर नया इतिहास लिखा गया है। धौलपुर रेलवे स्टेशन से बांग्लादेश के दर्शना स्टेशन के लिए एक मालगाड़ी रवाना की गई है। कोलकाता की निजी कंपनी बीके उद्योग लिमिटेड द्वारा ओइल्ड केक (पशुओं का खल) से भरे 42 वैगन कार को बांग्लादेश रवाना किया गया है। रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य राघवेंद्र उपाध्याय ने बताया कि राजस्थान का धौलपुर जंक्शन उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल का एकमात्र रेलवे स्टेशन है। धौलपुर के साथ आगरा रेल मंडल में इतिहास में पहली बार किसी मालगाड़ी को दूसरे देश के लिए रवाना किया गया है।
मालगाड़ी को विधिवत पूजा अर्चना करने के साथ रेलवे स्टेशन एन एन मिश्रा द्वारा दोपहर 3:08 पर रवाना किया गया है। जो 2 से 3 दिन बाद बांग्लादेश के दर्शना स्टेशन पर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि कोलकाता की कंपनी द्वारा रेलवे को 60 लाख रुपए का भाड़ा दिया गया है। जिससे रेलवे की आय में बढ़ोतरी हुई है।
सांसद बोले- माल भाड़ा बढ़ाने का अवसर मिला
धौलपुर करौली सांसद मनोज राजोरिया के साथ रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार जताते हुए सलाहकार समिति के सदस्य उपाध्याय ने बताया कि धौलपुर से बांग्लादेश के लिए रवाना की गई। मालगाड़ी इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी। इससे आगरा रेल मंडल को माल भाड़े के लिए बड़ा अवसर भी मिलेगा। उत्तर मध्य रेलवे में राजस्थान न्यूनतम दूरी में सेवारत धौलपुर को बड़ा पैकेज मिलने पर रेल कर्मचारियों ने भी रेल मंत्री और सांसद का आभार जताया। वाणिज्यिक अधिकारी एसके श्रीवास्तव ने बताया कि पहली बार देश से बाहर रवाना हुई। मालगाड़ी के बाद आगरा रेल मंडल को माल भाड़ा बढ़ाने का अवसर मिला है। जिसके लिए रेलवे को प्रयासरत रहना चाहिए।