Yuva Bharat ,विदेश जगत
Publised Date : Saturday Jul 27, 2019
जयपुर - दिशा सन्देश न्यूज़
अनन्त आनन्द एकेडमी स्कूल में कविता प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा नर्सरी, केजी व प्रेप का अंग्रजी हिंदी भाषा में कॉम्पिटिशन रखा गया। कविता का विषय था "रेन डे"। नर्सरी कक्षा के बच्चों ने स्टेज पर आकर अपनी तोतली भाषा में हिंदी की कविता सुनाई। केजी व प्रेप के बच्चे भी उत्साह के साथ स्टेज पर आये और अंग्रेजी में "रेन आन द", "ग्रीन ग्रास" कविता सुनाई। सभी बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा था।