Yuva Bharat ,विदेश जगत
Publised Date : Friday Jul 26, 2019
जयपुर - दिशा सन्देश न्यूज़
द्रव्यवती नदी में तेज बारिश के दौरान पुलिया पार न करें यह है सच्चाई पूर्व राज्य सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट द्रव्यवती नदी के नाम पर किया गया बड़ा भ्रष्टाचार की। यह कहना है अशोक मेहता (संयोजक - द्रव्यवती नदी, पीड़ित किसान संघर्ष समिति जयपुर) का। अशोक मेहता ने जेडीए व टाटा से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक इस प्रोजेक्ट का 60 प्रतिशत काम भी नहीं किया और टाटा कम्पनी ने 90 प्रतिशत तक का भुगतान भी जे डी ए से उठा लिया है। आखिर जेडीए बार बार काम समय पर नहीं होने पर कम्पनी का समय क्यों बढ़ा रहा है? वहीं अशोक मेहता ने यह भी बताया कि द्रव्यवती नदी को पक्का करने पर आसपास के क्षेत्र में जल स्तर में गिरावट आई है जो भविष्य के लिए जल संकट के रूप में पैदा होगा। प्रशासन को चाहिए कि वे द्रव्यवती नदी की कमियों को दूर करें और जल्द से जल्द इस ओर ध्यान दें।