जयपुर - दिशा सन्देश न्यूज़
बारिश के बाद आई सांगानेर क्षेत्र की कुछ तस्वीरें....
फोटो पर स्लाइड करें और देखें।
इलाके में हो रही लगातार भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सांगानेर, प्रताप नगर, गोविंदपुरा, घरौंदा सभी जगह बारिश ने निगम की पोलें खोल दी है। पूर्व में कई बार मीडिया द्वारा अवगत कराया गया कि क्षेत्र में नाला सफाई को लेकर ठेकेदारों द्वारा लापरवाही की जा रही है बावजूद इसके निगम अधिकारियों ने मामले को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया। नतीजा क्षेत्र में लगातार दो दिन से हो रही बारिश ने निगम के सभी दावे फेल कर दिए। बाजार हो या गालियां सभी जगह पानी लबालब भरा हुआ है। जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। जगह जगह जाम लगे हुए, नालियां उफान पर है, सड़कों में गडडे होने के कारण दुर्घटनाओं का भय व्याप्त है, बाजार हो या मुख्य सड़कें सभी जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है।
ठेकेदारों की लापरवाही आमजन पर भारी...
सांगानेर क्षेत्र में नाला सफाई को लेकर ठेकेदारों द्वारा लगातार लापरवाही बरती गई। इसके लिए समय-समय पर मीडिया ने जागरूक कर प्रशासन को चेताया लेकिन प्रशासनिक अधिकारी भी ठेकेदारों की मनमानी के आगे नतमस्तक नजर आए और नतीजा क्या निकला इसके चलते आमजन काफी परेशान रहा। आज पूरे सांगानेर क्षेत्र में आमजन के बीच में चर्चा का विषय रहा कि आखिर नाला सफाई का पैसा गया तो कहां गया? यह सवालिया निशान खड़ा हो रहा है?
करंट का खतरा
आज सुबह तेज बारिश के चलते प्रशासन अलर्ट हुआ लेकिन आमजन परेशान रहा। अचानक हुई तेज बारिश से सभी व्यवस्थाएं फेल हो गई, लेकिन फिर भी समय रहते कई जगह प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए आमजन को समस्या से निजात दिलाई। आज सुबह तेज बारिश के चलते प्रताप नगर के घरौंदा इलाके में करंट का खतरा मंडरा गया। कॉलोनी में पानी इतना भर गया की डीपी तक पहुंचने वाला ही था, घरौंदा विकास समिति के अध्यक्ष देवेंद्र बघेल द्वारा दिशा सन्देश को सूचना दी गई दिशा सन्देश द्वारा तुरंत जेवीवीएनएल एईन प्रताप नगर को मामले की जानकारी दी। ए ई एन ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पूरे क्षेत्र में लाइट बंद करवा दी जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
लोगों की लापरवाही भी कारण
सांगानेर प्रताप नगर क्षेत्र में सभी कॉलोनियों में हाल बेहाल हो गया। सभी जगह से पानी भरने की तस्वीरें सामने आई। सांगानेर बाजार हो या प्रताप नगर क्षेत्र का हाउसिंग बोर्ड सभी जगह लबालब पानी भर गया। समस्याओं से सब अवगत कराते रहे लेकिन समस्या का कारण क्या रहा इसके लिए केवल प्रशासन ही नहीं बल्कि लोगों की लापरवाही व उनकी लालच भी जिम्मेदार है। सभी जगह लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण एक कारण ही यह सब समस्याएं उत्पन्न हुई हैं यह केवल आम जन की जरा सी लालच का नतीजा है प्रशासन का दोष केवल इतना है कि वह इस अतिक्रमण पर सख्ती नहीं दिखाता।