जयपुर - दिशा सन्देश न्यूज़
बुधवार को सांगानेर स्थित आदिनाथ पब्लिक स्कूल में "हाउस इन्वेस्टिचर सेरेमनी" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सत्र 2019-20 हेतु छात्रसंघ का गठन किया गया। विद्यालय के हेडबॉड, हेडगर्ल, वाईस हेडबॉय, वाईस हेडगर्ल, हाउस कैप्टनस, क्लास प्रीफेक्ट्स आदि का चयन किया गया। सभी ने ध्वजा के साथ अपने-अपने हाउस का प्रतिनिधित्व किया। सभी चयनित विद्यार्थियों का तिलक एवं बैजेज पहनाकर सम्मान किया गया। विद्यालय की आचार्या श्रीमती वन्दना जैन ने सभी विद्यार्थियों से शपथ ग्रहण करवाई तथा उन्हें उनके कर्त्तव्यों व जिम्मेदारियों से अवगत कराया तथा सभी को इसके लिए बधाई व साधुवाद दिया।