Yuva Bharat बूंदी,राजस्थान
Publised Date : Friday Jul 05, 2019
बूंदी - कमलेश शर्मा
शहर में लगातार हो रही चोरी लूटमार की अपराधिक घटनाओं के विरोध में आमजन व्यापार मंडल प्रबुद्ध जन संघर्ष समिति बूंदी के तत्वाधान में शुक्रवार को विरोध स्वरूप 2 घंटे का सांकेतिक बंद रखा गया । जिसका सभी प्रकार के व्यापार मंडल ,सामाजिक संगठन, शिक्षण संस्थान , अभिभाषक परिषद, आढ़तिया संघ, मुख्य बाजार , पेट्रोल पंप एसोसिएशन समर्थन करते हुए विरोध स्वरूप सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक अपने अपने कार्यालय, प्रतिष्ठान, संस्थाएं , बंद रखें व सभी प्रकार के कार्य स्थगित रहें। संघर्ष समिति के रूपेश शर्मा ने बताया कि शहर में कुछ दिनों से व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लूटमार व चोरी की अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। जिस पर पुलिस प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। शहर में घटी लूटपाट व चोरी की एक दर्जन घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस प्रशासन असफल रहा है। इन घटनाओं से आमजन व व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ खासा रोष व्याप्त है। इसी को लेकर संघर्ष समिति ने आज विरोध स्वरूप 2 घंटे बूंदी बंद का आह्वान रखा था। जिसको अभिभाषक परिषद , सभी शिक्षण संस्थाओं , सभी व्यापारिक संगठनों , औद्योगिक प्रतिष्ठानों, सामाजिक संगठनों सहित 3 दर्जन संघठनो सहित आमजन ने समर्थन दिया। बंद के बाद सभी व्यापारी व संघर्ष समिति के लोग बारिश के बावजूद जैन मंदिर चौगान गेट पर इकट्ठा होकर वहां से जुलूस के रूप में कोटा रोड एक नंबर की छतरी रघुवीर भवन अहिंसा सर्किल होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचें जहां मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में मांग की कि अभयकमान के 460 कैमरे तुरंत प्रभाव से लगाए जाए। कैमरे अच्छे क्वालिटी के लगाया जाए । वर्तमान समय में लगे हुए कैमरे अच्छी क्वालिटी के नहीं होने के कारण इनका सदुपयोग नहीं हो पा रहा है। ज्ञापन देने वालों में व्यापारिक संगठन ,संघर्ष समिति ,व्यापारी, सभी पीड़ित व्यक्ति शामिल रहे। शर्मा ने कहा कि हमारे द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से 2 घंटे का सांकेतिक बंद रखा गया। ज्ञापन देने वालो में समिति के परमेश्वर झवर, कालू कटारा, सत्यनारायण सोनी, सोहन तोषनीवाल, पितांबर शर्मा ,बंटी लड्डा , हरीश बिलोची, गोपी गिलानी, रोशन बिलोची, मुकेश माधवानी ,संजय नंदवाना, रोहित झालानी मौजूद रहे।