बूंदी - कमलेश शर्मा
बालचंद पाड़ा क्षेत्र में पिछले कई महीनों से पाइप लाइन डालकर जलदाय विभाग द्वारा बिना मरम्मत किए सड़कों को जर्जर अवस्था में छोड़ दिया गया है। जिससे क्षेत्र में आए दिन दुर्घटनाएं घट रही है व आमजन चोटिल हो रहे है। इसके साथ ही पिछले 6 माह से नई पेयजल टंकी के निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके लगभग पूरा हो जाने के बाद भी नवनिर्मित टंकी को चालू करने में विभाग द्वारा जानबूझकर देरी की जा रही है। इससे बालचंद पाड़ा क्षेत्रवासियों को आए दिन पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। एनएसयूआई के प्रदेश महामंत्री व पार्षद रोहित बैरागी ने बताया कि भीषण गर्मी में जलदाय विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण बालचंद पाड़ा क्षेत्रवासियों को दो दो दिन तक पेयजल समस्या का सामना करना पड़ता है। किंतु फिर भी जिला प्रशासन द्वारा लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। कांग्रेस नेता व समाजसेवी विशाल शर्मा ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व भी पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार ज्ञापन दिए गए हैं। किंतु संबंधित अधिकारी द्वारा पानी की समस्या को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। बालचंद पाड़ा क्षेत्र में कई दिनों से व्याप्त पानी की समस्या से समस्त क्षेत्रवासियों का जीवन संकट में पड़ गया है। इससे आक्रोशित होकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता जे पी दाधीच एवं नगर परिषद आयुक्त ब्रजेश राय का घेराव कर चेतावनी दी है कि आगामी 15 दिनों में पेयजल से जुड़ी हुई समस्या तथा बालचंद पाड़ा क्षेत्र की टूटी हुई सड़कों की समस्या का निस्तारण नहीं किया तो आमजन को सड़क पर आंदोलन के लिए मजबूरन उतरना पड़ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में प्रद्युमन शर्मा, नरेंद्र सैनी ,शंकर मेघवाल ,हबीब मोहम्मद ,शुभम ठाकुर ,अभिजीत उपाध्याय ,अजय शर्मा, सत्यनारायण मेघवाल ,नवाब भाई ,जॉनी खत्री आदि मौजूद रहे।