Yuva Bharat बूंदी,राजस्थान
Publised Date : Thursday Jun 27, 2019
बूंदी - दिशा सन्देश न्यूज़
विश्व हिंदू परिषद से जुड़े लोगों ने आज खाईलैंड मार्केट में चल रही मांस की दुकानों को लाइसेंस जारी करने के विरोध में एडीएम राजेश जोशी को ज्ञापन दिया । ज्ञापन में लिखा है कि मीरा गेट , नैनवा रोड बूंदी के व्यस्तम और व्यवसायिक बाजार हैं। जहां पर शहर की जनता का आवागमन रहता है। जिस में मांस की दुकानें चल रही है यह नियम विरुद्ध है। विहिप कार्यकर्ताओं का कहना है कि कुछ वर्षों से कुछ व्यक्तियों द्वारा बूंदी शहर के नैनवा रोड आदि स्थानों पर मांस की दुकानों का संचालन किया जा रहा है । जिसके विरोध कार्यकर्ताओं ने न्यायालय में परिवाद भी पेश किया था । न्यायालय ने दुकानों को बंद करने के आदेश भी 1 दिसंबर 2014 को दिए थे । न्यायालय के आदेश पर नगर परिषद में 30 अप्रैल 2019 को 20 दुकाने भी सीज कर दी थी । किंतु वापस लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं। जिसका विहिप ने विरोध किया है ।