धौलपुर जिले के सैंपऊ कस्बे में अभी भी कुछ व्यापारी लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। चोरी-छिपे दुकानें खोल रहे हैं और ग्राहकों की भीड़ जुटा रहे हैं। संक्रमण बढ़ाने के इस खेल में ग्राहक भी खूब साथ दे रहे है। सोमवार को कस्बे के मुख्य बाजार में ऐसा ही एक वाकया सामने आया। सहेली साड़ी सेंटर के मालिक ने गाइडलाइन की अनदेखी करते हुए दुकान खोल ली। जब पुलिस आई तो हड़बड़ी में ताला जड़ दिया। इसके बाद वह साले की बेटी की शादी में बाड़ी चला गया। उसे यह याद ही नहीं रहा कि उसकी दुकान में 2 ग्राहक (मां-बेटी) बंद हैं। 3 घंटे के इंतजार के बाद भी शटर नहीं खुला। मां-बेटी का दुकान में दम घुटने लगा था। उनसे रहा नहीं गया तो शटर खटखटाने के साथ ही चिल्लाना शुरू कर दिया। इतने में एसपी केसर सिंह शेखावत वहां पहुंच गए। उन्होंने शटर का ताला तुड़वाकर मां-बेटी को बाहर निकलवाया। साथ ही, दुकान को सील कराते हुए दुकानदार के खिलाफ FIR के आदेश दिए। यह पूरा घटनाक्रम सुबह 11 से दोपहर करीब 2 बजे का है।
सकते में बाजार के लोग
बंद दुकान से मां-बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनकर बाजार के लोग सकते में आ गए। दुकान के शटर पर ताला जड़ा था। अंदर से लगातार चीखने-चिल्लाने की आवाज आ रही थी। देखते-ही-देखते दुकान के पास भीड़ जमा हो गई। क्षेत्र का जायजा लेने निकले पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने भीड़ देखी तो रुक गए। लोगों ने उनको बताया कि अंदर से महिलाओं की आवाज आ रही है। उन्होंने बाहर दुकान पर लिखे मोबाइल नंबर को मिलाया और 2 लोगों के बंद होने की सूचना दी।
शादी में हूं
दुकानदार बनवारी ने पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत से कहा कि वह एक शादी में है। मौके पर आने में समय लगेगा। एसपी शेखावत ने बिना देर किए ही शटर पर लगे ताले को पुलिसकर्मियों से तुड़वा दिया। पुलिस ने जैसे ही दुकान का शटर उठाया, सामने पसीने से लथपथ मां-बेटी थीं। दोनों के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही थीं। उन लोगों ने पुलिस को अपना नाम मंजू पत्नी राकेश कुशवाह और बेटी का वैष्णा कुशवाह बताया। एसपी ने दोनों को समझाया और कहा कि बिल्कुल न घबराएं। तब जाकर मां-बेटी ने राहत की सांस ली।
दुकान सील करने के निर्देश
पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने दुकान के अंदर महिला ग्राहकों को बंद करने वाले दुकानदार बनवारी पुत्र रतीराम के खिलाफ उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा को राजस्थान महामारी अध्यादेश अधिनियम एक्ट के तहत पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए। साथ ही, दुकान को सील करने की कार्रवाई एवं जुर्माना वसूलने के लिए कहा। तहसीलदार आसाराम गुर्जर ने तत्काल दुकान को सील कर दिया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सिंह सहायक उपनिरीक्षक उदय भान सिंह गुर्जर आदि मौजूद थे।