इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे सीरीज का पहला मैच आज होगा। यह डे-नाइट वनडे दोपहर 1.30 बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। 2019 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद इंग्लिश टीम इंडिया के खिलाफ पहला वनडे खेलेगी। पिछली बार दोनों टीमें वर्ल्ड कप में आमने-सामने आई थीं। तब इंग्लैंड 31 रन से जीती थी। भारतीय टीम उस हार का भी बदला लेना चाहेगी।
दोनों टीम के बीच खेले गए पिछले 5 वनडे की बात करें तो उसमें भी इंग्लैंड ही भारी रही है। इस दौरान उसने टीम इंडिया को 4 बार शिकस्त दी है। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पिछले 3 वनडे से जीती नहीं है। पिछली बार उसने इंग्लैंड को 12 जुलाई 2018 को नॉटिंघम वनडे में 8 विकेट से हराया था।
इंडिया ने पिछला वनडे जीता था, जबकि इंग्लैंड की टीम हारी थी
इंग्लैंड टीम ने पिछला वनडे 16 सितंबर 2020 को मैनचेस्टर में खेला था। तब ऑस्ट्रेलिया ने उसे 3 विकेट से शिकस्त दी थी। वहीं, टीम इंडिया ने अपने पिछले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराया था। यह मैच 2 दिसंबर को कैनबरा में खेला गया था।
रोहित के साथ धवन ओपनिंग करेंगे
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक दिन पहले ही साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करेंगे। धवन ने वर्ल्ड कप के बाद (जून 2019) के बाद से 9 वनडे खेले, जिसकी 7 पारियों में उन्होंने 46.85 की औसत से 328 रन बनाए हैं।
कोहली, अय्यर और पंत मिडिल ऑर्डर संभालेंगे
कप्तान कोहली के साथ श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालते दिखेंगे। टी-20 सीरीज में खुद को साबित करने वाले सूर्यकुमार यादव को मौका मिलने की उम्मीद बेहद कम है। पंत के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या रहेंगे। इनके बाद स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर या क्रुणाल पंड्या में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
ICC वनडे बैट्समैन की रैंकिंग के टॉप-10 में 2 भारतीय हैं। इनमें विराट कोहली टॉप पर और रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर काबिज हैं। इंग्लैंड का कोई बैट्समैन टॉप-10 में शामिल नहीं है।
3 स्पेशलिस्ट पेसर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया
5वें टी-20 की तरह भारतीय टीम पहले वनडे की प्लेइंग-11 में भी 3 फास्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार, शार्दूल ठाकुर और टी नटराजन को खिला सकती है। डे-नाइट वनडे में रात के समय ड्यू फैक्टर भी रहेगा। चौथे पेसर के तौर पर ऑलराउंडर हार्दिक रहेंगे।
4 साल पहले पुणे में वनडे खेला था, तब तेज गेंदबाज ही सफल रहे थे
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में पिछला वनडे जनवरी 2017 में खेला था। तब कप्तान कोहली ने टीम में 2 फास्ट बॉलर उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह को खिलाया था। तीसरे पेसर हार्दिक ही थे। उस डे-नाइट वनडे में रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और केदार जाधव स्पिनर को मौका दिया गया था। इसके बावजूद तब इंग्लैंड के 6 विकेट गिरे थे, जिसमें से तेज गेंदबाजों ने 5 विकेट लिए थे। हार्दिक और बुमराह को 2-2 विकेट मिले थे। एक सफलता उमेश को मिली थी।
मौसम और पिच रिपोर्ट
- पुणे में मैच के दौरान बादल छाए रहने की संभावना है। तापमान 22 से 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। यहां स्पिनर्स को भी थोड़ी मदद मिलने की संभावना है।
- जनवरी 2017 में खेले गए वनडे में इंग्लैंड ने 7 विकेट गंवाकर 350 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 356 रन बनाते हुए मैच जीत लिया था। कोहली ने 122 और केदार जाधव ने 120 रन की पारी खेली थी।
इंग्लिश टीम में रॉय, बटलर, बेयरस्टो, स्टोक्स और मोर्गन की-प्लेयर्स
इंग्लैंड टीम के लिए जेसन रॉय और जोस बटलर ओपनिंग कर सकते हैं। उनके बाद जॉनी बेयरस्टो, कप्तान ओएन मोर्गन, बेन स्टोक्स और सैम बिलिंग्स मिडिल ऑर्डर को संभालते दिखेंगे। टीम में सैम करन और स्टोक्स फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर भी रहेंगे।
दो स्पिनर के साथ उतर सकती है इंग्लैंड टीम
इंग्लिश टीम डे-नाइट वनडे में दो स्पिनर मोइन अली और आदिल राशिद के साथ उतर सकती है। मोइन अच्छी बैटिंग भी कर लेते हैं। वहीं, टीम में दो स्पेशलिस्ट पेसर मार्क वुड और रीस टॉपले को शामिल किया जा सकता है। तेज गेंदबाजी में उनका साथ ऑलराउंडर स्टोक्स और सैम करन देते दिखेंगे। इस लिहाज से इंग्लिश टीम में 4 फास्ट बॉलर होंगे।
दोनों टीमें:
- इंडिया: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर/क्रुणाल पंड्या, शार्दूल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और युजवेंद्र चहल।
- इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, ओएन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स, सैम करन, मोइन अली, आदिल राशिद, मार्क वुड और रीस टॉपले।
हेड-टू-हेड
- इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच अब तक 18 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई हैं। 9 में भारत को जीत मिली, जबकि इंग्लैंड ने 7 जीतीं। 2 सीरीज ड्रॉ रहीं।
- भारत में दोनों टीमों के बीच 9 द्विपक्षीय सीरीज खेली गईं। इसमें टीम इंडिया ने 6 और इंग्लैंड ने एक सीरीज जीती है। दो सीरीज ड्रॉ रहीं।
- दोनों टीम के बीच अब तक 100 टी-20 खेले गए, जिसमें इंडिया ने 53 और इंग्लिश टीम ने 42 मैच जीते। 3 मुकाबले बेनतीजा रहे।
- टीम इंडिया ने घर में इंग्लैंड से 48 वनडे खेले, जिसमें से 31 में जीत दर्ज की। 16 वनडे में हार मिली और 1 मैच टाई रहा।