ईपीएल में डिफेंडिंग चैंपियन लिवरपूल को एवर्टन ने 4-0 से हराया। रिचर्लिसन ने तीसरे और सिग्रडसन ने 83वें मिनट में गोल किए। लिवरपूल की यह घर में लगातार चौथी हार है। इससे पहले उन्हें 1923 में लगातार 4 घरेलू मैच में हार मिली थी। इस चार हार से पहले टीम घर में लगातार 68 मैच नहीं हारी थी। एवर्टन को 23 मैच बाद लिवरपूल पर जीत मिली। उन्हें एनफील्ड पर आखिरी जीत 1999 में मिली थी। 25 मैच में 40 पॉइंट के साथ लिवरपूल 40 और 24 मैच में इतने ही पॉइंट के साथ एवर्टन 7वें स्थान पर है।
हालैंड ने फिर दो गोल किए
जर्मन लीग बुंदेसलिगा में बोरुसिया डॉर्टमंड ने शाल्के को 4-0 से हराया। सैंचो ने 42वें, हालैंड ने 45वें, 79वें और गुएरेरो ने 60वें मिनट में गोल किए। बुंदेसलिगा में अब तक 32 मैच में हालैंड के 30 गोल हैं। उन्होंने चैंपियंस लीग के पिछले मैच में भी दो गोल किए थे। 36 पॉइंट के साथ डॉर्टमंड 6वें स्थान पर है। वहीं, स्पेनिश लीग ला लिगा में रियल मैड्रिड ने रियल वलाडोलिड को 1-0 से हराया।