जिले भर में अवैध चंबल रेता से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियों को निकालने वाले रेत माफियाओं में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब 100 से अधिक पुलिस कर्मियों के काफिले को लेकर एसपी केसर सिंह शेखावत रेत माफियाओं को पकड़ने के लिए निकल पड़े।
एसपी केसर सिंह शेखावत ने सबसे पहले भमरौली घाट से चंबल रेता भरकर शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों से निकलने वाले ट्रैक्टर-ट्रालियों को चिन्हित किया और फिर टीम को लेकर भमरौली घाट की तरफ जाने लगे। चंबल के बीहड़ों के करीब पहुंचते ही सामने से चंबल रेता से भरे आ रहे ट्रैक्टर-ट्रालियों के चालकों ने पुलिस के काफिले को देखा तो यू टर्न लेकर पुलिस काफिले पर ही फायरिंग शुरू कर दी।
रेत माफियाओं द्वारा फायरिंग को देख एसपी केसर सिंह शेखावत ने भी पुलिस कर्मियों से जवाबी फायरिंग के निर्देश दिए। पुलिस की फायरिंग होते देख रेत माफिया ट्रैक्टर-ट्राॅलियों को लेकर भागने लगे। जिनमें से करीब 5 रेत से भरे ट्रैक्टर को माफिया गांव की तरफ ले गए। वहीं एक रेत माफिया ट्रैक्टर-ट्राॅली को बीहड़ों में लेकर भागने लगा।
धौलपुर. पुलिस द्वारा पकड़ी गई रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली।
पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। वहीं पुलिस के जवानों ने दूसरे ट्रैक्टर में सवार ट्रैक्टर मालिक को भी पकड़ लिया। जिसमें पुलिस ने ट्रैक्टर चालक से अवैध कट्टे को बरामद कर लिया है। एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश सदर थाना पुलिस ने रेत माफियाओं के खिलाफ जान से मारने की नियत से हमला करने व वन अधिनियम, वन्य जीव अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
सख्ती; मध्य प्रदेश की गलत साइड से आने वाले रेत के ट्रैक्टर-ट्रॅालियों के लिए आईजी चंबल रेज से एसपी ने की बात
एमपी के मुरैना जिले से हाईवे की गलत दिशा से आने वाले चंबल रेता से भरे ट्रैक्टर-ट्रालियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसपी केसर सिंह शेखावत ने चंबल रेंज आई ग्वालियर से बात की और उन्हें एमपी सीमा में नाका लगवाने की मांग की है। जिस पर आईजी चंबल रेंज ने एसपी मुरैना को निर्देश देकर कार्रवाई की बात कही है। एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि एमपी से हाईवे की गलत साइड से आने वाले रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रालियों पर पुलिस अगर कार्रवाई करती है तो उल्टी दिशा में हादसे की संभावना बनी रहती है। जिसको लेकर एमपी सीमा में नाका लगवाने की मांग की गई है।
पुलिस को सामने से आती नजर आईं रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियां
आठ मील से पास से रेत माफियाओं को पकड़ने के लिए पीछे लगी पुलिस टीम जैसे ही करीब एक से दो किमी आगे पहुंची तो पुलिस टीम को सामने से आ रहे रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राॅलियों का काफिला दिखा। एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में पुलिस ने हवाई फायरिंग करते हुए 5 ट्रैक्टरों के साथ 3 रेत माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया। एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि कार्रवाई के दौरान पुलिस की रैकी करके रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियों को निकलवाने वाले 7 सहयोगियों को गिरफ्तार कर 15 बाइकों को भी जब्त किया है।
रेत माफिया में मची हड़कंप
एसपी केसर सिंह शेखावत ने बुधवार को अवैध चंबल रेता परिवहन के खिलाफ अभियान चलाकर रेत माफियाओ में हड़कंप मचा दिया है। कार्रवाई के बाद एक भी रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली नहीं निकली।
हवाई फायरिंग हुई तो माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भागा
भमरौली में कार्रवाई के बाद एसपी केसर सिंह शेखावत पुलिस काफिले के साथ बसईडांग थाना क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई के लिए निकले। जहां आठ मील के पास सामने से आ रहे करीब आधा दर्जन से अधिक रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅलियों ने पुलिस के काफिले पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। जिस पर पुलिस कर्मियों ने हवाई फायरिंग की, जिसे देख माफिया भागने लगे। वहीं एक माफिया ट्रैक्टर-ट्राॅली को छोड़ दूसरे ट्रैक्टर में सवार होकर फरार हो गया।
पुलिस ने तीन स्थानों पर कार्रवाई की है, अभियान जारी रहेगा : एसपी
^जिले में पहले दिन तीन स्थानों पर कार्रवाई करके विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं। जो माफिया ट्रैक्टर-ट्राॅलियां लेकर भागे हैं, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पुलिसकर्मियों की मिलीभगत पाए जाने पर राजाखेड़ा थाने के एक पुलिसकर्मी को निलंबित किया है जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किया है।
केसर सिंह शेखावत, एसपी, धौलपुर