इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सिविल कोर्ट में स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, ड्राइवर और विभिन्न ग्रुप डी पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
आयु सीमा :
- 18 - 40 साल
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- स्टेनोग्राफर : उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही नाइलिट (डोयेक सोसाइटी) द्वारा निर्गत सीसीसी सर्टिफिकेट और 25/30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से हिंदी और अंग्रेजी कंप्यूटर टाइपिंग।
- क्लर्क : इंटरमीडिएट के साथ CCC सर्टिफिकेट कोर्स और 25/30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से हिंदी और अंग्रेजी कंप्यूटर टाइपिंग।
- ड्राइवर : 10वीं पास होने के साथ चार पहिया वाहन चलाने का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस जो तीन साल से कम अवधि का न हो।
- ट्यूबवेल ऑपरेटर कम इलेक्ट्रीशियन : जूनियर हाईस्कूल और ITI से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स।
- प्रोसेस सर्वर : 10वीं पास।
- अर्दली/चपरासी/कार्यालय चपरासी/फर्राश : जूनियर हाईस्कूल और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान या उसके समकक्ष संस्थान से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स।
- चौकीदार/वाटरमैन/स्वीपर/माली/कुली/भिश्ती/लिफ्टमैन : जूनियर हाईस्कूल स्वीपर-कम-फर्राश : कक्षा 6 पास होना चाहिए।
सैलरी :
- 6000 - 20200 रुपए प्रतिमाह।
फीस :
- स्टेनोग्राफर : सामान्य, ओबीसी के लिए 950 रुपए। ईडब्ल्यूएस के लिए 850 रुपए और एससी/एसटी के लिए 750 रुपए है।
- जूनियर असिस्टेंट : सामान्य, ओबीसी के लिए 850 रुपए। ईडब्ल्यूएस के लिए 750 रुपए और एससी/एसटी के लिए 650 रुपए है।
- अन्य पद : सामान्य, ओबीसी के लिए 800 रुपए। ईडब्ल्यूएस के लिए 700 रुपए और एससी/एसटी के लिए 600 रुपए फीस होगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- रिटन एग्जाम
- स्किल टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल एग्जाम
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाएं।
- होमपेज पर रिक्रूटमेंट विकल्प पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करके सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट कर दें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
ऑनलाइन आवेदन लिंक
एआई एयरपोर्ट सर्विसेज में 142 पदों पर निकली भर्ती ; 10वीं पास को मौका, रिजर्व कैटेगरी के लिए नि:शुल्क
एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIASL) में हैंडीमैन और यूटिलिटी एजेंट्स के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवारों को गूगल लिंक के माध्यम से एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा। ये भर्तियां नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कोलकाता के लिए हैं। इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
ग्रेजुएट्स के लिए महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में भर्ती ; सैलरी 49 हजार तक, एग्जाम से सिलेक्शन
महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (MSC Bank) ने ट्रेनी ऑफिसर की वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट mscbank.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 8 नवंबर तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें