जयपुर। भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार अपने स्तर पर कार्मिकों के लिए सुविधा कर रही हैं लेकिन सामाजिक संगठन टीम वंदे मातरम् ने जयपुर के ट्रैफिक पुलिस कार्मिकों के लिए अनूठी पहल की है। टीम वंदे मातरम् की ओर से बुधवार को राजधानी के कई इलाकों में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को छाछ का वितरण किया गया। टीम वंदे मातरम् के राष्ट्रीय संयोजक डॉ.दीनदयाल जाखड़, महासचिव अरविन्द राज, राजेश शर्मा, कमल जैन और विद्याधर वर्मा ने सिविल लाइंस ,सोडाला,सिंधी कैंप,रेलवे स्टेशन, पांच बत्ती , कलेक्ट्रेट चौराहा, पुलिस कमिश्नरेट चौराहा, यादगार ,नारायण सिंह सर्किल, रामबाग सर्किल ,हाई कोर्ट सर्किल ,स्टैचू सर्किल , सहकार मार्ग सहित कई इलाकों में छाछ का वितरण किया। टीम वंदे मातरम् के महासचिव अरविन्द राज ने बताया कि राष्ट्रीय संयोजक जाखड़ यमुना का पानी कालख बांध तक लाने के लिए पिछले 9 माह से नंगे पैर ही चल रहे हैं और इस गर्मी में पुलिस कार्मिकों की तकलीफ को समझते हुए संगठन की ओर से "छाछ वितरण कार्यक्रम"का निर्णय लिया गया। टीम वंदे मातरम् की ओर से जून माह तक राजधानी के कई इलाकों में छाछ का वितरण किया जाएगा।