एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में नकल कर पास करने वाले 11 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर(SI) और एक कॉन्स्टेबल को आज फिर से जयपुर एसओजी कोर्ट ने रिमांड पर भेज दिया है। एसओजी ने सभी आरोपियों की 12 दिन की रिमांड की मांग की, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 4 दिन के लिए रिमांड दी है।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपियों के वकीलों ने बार-बार अखबार में छप रहे सवालों का मुद्दा उठाया। इस पर जज ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा- जांच कर रहे एसओजी के अधिकारी से भी अगर आज यह सवाल किए जाएं तो शायद वह जवाब नहीं दे सकेंगे।
वकीलों ने कोर्ट को कहा- एसओजी ने एसआई को ट्रेनिंग के दौरान गिरफ्तार किया। 2 अप्रैल को एसओजी आरपीए जाकर 11 एसआई को पकड़ लेती है। उन्हें एसओजी मुख्यालय में रखा जाता है। कोर्ट में 4 तारीख को पेश किया जाता है। एसओजी दूसरी बार एसआई को अवैध हिरासत में रख रही है। इस पर एक्शन लेना चाहिए।
वहीं, एसओजी ने रिमांड मांगते हुए कहा कि सभी आरोपियों के अकाउंट्स और हस्ताक्षर की जांच करनी है। साथ ही इनके परिवार से भी पैसों के बारे में जानकारी लेनी है। इस पर कोर्ट ने सभी को रिमांड पर भेज दिया।
पिछली बार कोर्ट में लगाए थे मारपीट के आरोप
कोर्ट में आज किसी भी गिरफ्तार एसआई ने रिमांड के दौरान पीटने की बता नहीं की। पिछली बार मंजू और हरखू चौधरी ने कोर्ट के सामने कहा था कि उन्हें पकड़ने के बाद एसओजी के अधिकारियों ने पट्टे से पीटा था। कहा था कि आज तेरी पूरी दादागिरी निकालते हैं। पिछली बार हरखू चौधरी ने कोर्ट को बताया था कि आरपीए के अधिकारी भी उसे डॉन कहकर बुलाते थे। एसओजी में भी उसके साथ यही रवैया अपनाया गया। बता दें कि इससे पहले 4 अप्रैल को सभी आरोपियों को चार दिन की रिमांड पर भेजा गया था।
ट्रेनी एसआई को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था।
ये है मामला
बता दें कि एसओजी की टीम 2 अप्रैल को सुबह करीब 9.30 राजस्थान पुलिस एकेडमी (RPA) पहुंची थी। यहां तीन घंटे तक आरोपियों से पूछताछ की थी। इसके बाद 15 ट्रेनी एसआई को डिटेन कर एसओजी मुख्यालय लाया गया था। इसमें 2 महिला और 13 पुरुष सब इंस्पेक्टर शामिल थे। यहां पूछताछ के बाद 3 अप्रैल को 11 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर लिया गया था।
इसके अलावा एसओजी ने जोधपुर कमिश्नरेट के सदर बाजार थाने में तैनात कॉन्स्टेबल अभिषेक बिश्नोई को भी गिरफ्तार किया था। अभिषेक बिश्नोई एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पास हुआ था, लेकिन उसने जॉइन नहीं किया था।
ये भी पढ़ें
ट्रेनी एसआई बोले- एसओजी ने हमें पट्टों से पीटा:कोर्ट ने हर 24 घंटे में मेडिकल कराने के आदेश दिए, चार दिन की रिमांड पर भेजा
एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में नकल कर पास करने वाले 11 ट्रेनी एसआई और एक कॉन्स्टेबल को आज जयपुर एसओजी में कोर्ट में पेश किया गया। चार एसआई ने कोर्ट में कहा कि एसओजी टीम ने हमें पट्टों से पीटा। (पूरी खबर पढ़ें)