आज यानी मंगलवार (20 जून) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 62,950 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में 60 अंक से ज्यादा की गिरावट दिख रही, और ये 18,690 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। M&M के शेयर में 1.50% की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो एयरलाइन) का शेयर आज ऑल टाइम हाई (2,483 रुपए) पर पहुंच गया है।
इससे पहले सेंसेक्स 8 अंक बढ़कर 63,176 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में 3 अंक की गिरावट रही, और ये 18,752 के स्तर पर ओपन हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे कमजोर होकर 82.04 रुपए पर खुला।
आज से ओपन हुआ HMA एग्रो इंडस्ट्रीज का IPO
भैंस का मांस निर्यात करने वाली कंपनी 'HMA एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड' का IPO आज से ओपन हो गया है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 20 जून से 23 जून तक अप्लाय कर सकेंगे। 4 जुलाई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के जरिए कंपनी 480 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले कल यानी सोमवार (19 जून) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 216 अंक गिरकर 63,168 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 70 अंक की गिरावट रही, और ये 18,755 के स्तर पर बंद हुआ था। एनर्जी, रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही थी।