आज यानी मंगलवार (13 जून) को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 63 हजार के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 90 अंको से ज्यादा की तेजी है, ये 18,690 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
इससे पहले सेंसेक्स 45 अंक बढ़कर 62,779 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में भी 30 अंकों की तेजी रही, ये 18,631 के लेवल पर ओपन हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 3 में गिरावट देखने को मिल रही है।
MRF का शेयर 1 लाख के पार
MRF का शेयर आज 1 लाख का लेवल पार करके 1 लाख 200 रुपए तक पहुंच गया था। हालांकि इसके बाद ये वापस 1 लाख के नीचे आ गया। इसके शेयर में आज 1% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी
डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे मजबूत होकर 82.41 पर खुला है। कल यानी 12 जून को रुपया 82.43 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कच्चे तेल की कीमतों में आज भी गिरावट जारी है और ये फिसलकर 72 71.50 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है।
फुटकर महंगाई दर 2 साल के सबसे निचले स्तर पर
देश में फुटकर महंगाई दर मई में घटकर 4.25% पर आ गई है। यह 25 महीनों में महंगाई का सबसे निचला स्तर है। अप्रैल 2021 में महंगाई 4.23% रही थी। खाने-पीने की चीजों के दाम में गिरावट के कारण महंगाई में यह कमी आई है। इससे पहले अप्रैल 2023 में रिटेल महंगाई दर 4.70% रही थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल बाजार में रही थी बढ़त
इससे पहले हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (12 जून) को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स 99 अंक बढ़कर 62,724 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 38 अंकों की तेजी रही, ये 18,601 के लेवल पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिली थी।