आज यानी गुरुवार (25 मई) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 67 अंक फिसलकर 61,706 के स्तर पर खुला है। वहीं निफ्टी में भी 17 अंको की गिरावट रही, यह 18,268 के स्तर पर खुला है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में गिरावट और 10 में तेजी देखने को मिल रही है।
अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में आज 1% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे कमजोर होकर 82.76 पर खुला है। कल यानी बुधवार को रुपया 82.67 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
आज वोडाफोन-आइडिया सहित कई कंपनियों के नतीजे
आज कई कंपनियों के नतीजे जारी होंगे। वोडाफोन-आइडिया, SAIL, ZEE एंटरटेनमेंट, इमामी और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन जैसी कंपनियां जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
LIC का मुनाफा 5 गुना बड़ा
वित्त वर्ष 2022—23 की चौथी तिमाही में LIC के नेट प्रॉफिट में पांच गुना से ज्यादा का इजाफा हुआ है। इस तिमाही कंपनी को 13,191 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 2,409 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। अगर आमदनी के मोर्च पर बात करें तो कंपनी का रेवेन्यू चौथी तिमाही में 2,01,022 करोड़ रुपए रह गया है, बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में रेवेन्यू 2,15,487 करोड़ रुपए रहा था।
कल बाजार में रही थी गिरावट कल बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 208 अंक फिसलकर 61,773 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 62 अंको की गिरावट रही, यह 18,285 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिली थी। अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर कल 158 रुपए (6.03%) गिरकर 2,475 रुपए पर बंद हुआ था।