अजमेर के श्रीनगर के पास रविवार देर रात 11 लोगों से भरी कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आठ घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया है। कार में सवार लोग जयपुर में अपने भाई से मिल कर लौट रहे थे। मृतक व घायल गांव टाटोटी के रहने वाले हैं।
मृतकों में कार का ड्राइवर भागचंद और नाना ज्ञानचंद (62), दोहिती हरदिया (6) शामिल हैं। वहीं 6 साल की आरोही जेएलएन हॉस्पिटल में एडमिट है। उसकी हालत गंभीर है।
कार सवार घायल युवती रसना ने बताया- पूरा परिवार जयपुर से टाटोटी जा रहा था। सभी नींद में थे। सिर्फ एक व्यक्ति कार में जाग रहा था। उसने बताया कि आगे वाला ट्रक ओवरस्पीड में था। अचानक से उसने ब्रेक लगा दिए। इसके बाद हमारी गाड़ी उससे भिड़ गई।
जेएलएन अस्पताल में भर्ती मासूम।
श्रीनगर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया- रात 11 बजे के करीब गांव बड़ा बावड़ी के नजदीक इको कार का एक्सीडेंट हुआ था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली गई। एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हुई है। आठ लोगों को जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एक्सीडेंट कैसे हुआ इसकी जानकारी ली जा रही है। मृतकों के शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
दरअसल, तीन बहनें और उनका पूरा परिवार छुट्टियों में 20 मई को छोटे भाई इंजीनियर अविनाश से मिलने के लिए जयपुर गया था। साथ में माता-पिता भी थे। वापस लौटते समय यह हादसा हुआ।
मृतकों के नाम...
- हरदिया पुत्री मनीष जैन 6 साल, टांटोटी अजमेर
- ज्ञानचंद पुत्र शोभाग मल 62 साल, टांटोटी अजमेर
- भागचंद पुत्र गणपत दर्जी, टांटोटी अजमेर
जेएलएन अस्पताल में भर्ती घायल व मौजूद परिजन।
ये हुए घायल
- मंजू पत्नी ज्ञानचन्द, 62 साल, टांटोटी अजमेर
- रसना पुत्री ज्ञानचंद, 34 साल, टांटोटी अजमेर
- रेखा पुत्री ज्ञानचन्द, 36 साल, टांटोटी अजमेर
- राखी पुत्री ज्ञानचंद, 31 साल, टांटोटी अजमेर
- अन्जना पुत्री विमल, 12 साल, टांटोटी अजमेर
- आरोही पुत्री गौरव, 6 साल, टांटोटी अजमेर
- अनाया पुत्री गौरव, 3 साल, टांटोटी अजमेर
- लक्ष्मी पुत्री विमल , टांटोटी अजमेर
अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती घायल।
घायल परिवार के रिश्तेदार सुनील ने बताया- पूरा परिवार परसों ही भाई के पास जयपुर हॉलिडे पर गया था। रविवार को पूरा परिवार खाटू श्याम जी दर्शन करने के बाद वापस भाई को जयपुर उसके घर छोड़ा। इसके बाद सभी अजमेर के लिए रवाना हुए थे।
पढें ये खबर भी...
दोस्तों व रिश्तेदारों को भेजे अभद्र भाषा में मैसेज:परेशान करने के लिए मोबाइल का पासवर्ड चुराया, आरोपी युवक गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी माजिद खान।
एक युवक को परेशान करने की नीयत से उसके मोबाइल का पासवर्ड चुराकर उसके परिजन व परिचितों को अभद्र भाषा में मैसेज भेजने का मामला सामने आया है । क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक