हम ढाई साल साथ रह रहे थे। उसने मुझे बता दिया था कि मैं पहले से शादीशुदा हूं। इसके बाद भी मैंने अपनाया। हम पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे। लेकिन, जब वह किसी और से बात करने लगी तो मुझे गुस्सा आने लगा।
उसने एक व्यक्ति के साथ मुझे रेस्टोरेंट बुलाया और समझाया भी। मैंने उसे आईफोन भी दिलाया, लेकिन बाद में उसने मुझे ब्लॉक कर दिया और किसी और से बात करने लगी। मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उसकी हत्या कर दी।
ये कबूलनामा है अजमेर में मंगलवार को अलवर गेट थाना क्षेत्र के नाका मदार चौकी के पास 32 साल की महिला टीचर कीर्ति चौहान की हत्या करने वाले आरोपी प्रेमी विवेक का। विवेक ढाई साल से उसे जानता था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो सारी कहानी बता दी और बताया कि गुस्से में आकर उसने हत्या कर दी।
आरोपी ने पुलिस को जो कहानी बताई वो काफी हैरान कर देने वाली है... पहली बार मर्डर के बाद आरोपी का कबूलनामा…
मैं विवेक कुमार पीएनटी कॉलोनी के पास रामगंज में रहता हूं और गाड़ी चलाता हूं। पिता देवेंद्र सिंह रिटायर हो चुके हैं, मां घर संभालती है। बड़ा भाई अपने परिवार के साथ सुभाष नगर में रहता है। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है।
मैंने शादी नहीं की। मैं 10वीं तक पढ़ाई की। ढाई साल पहले 7 मार्च 2020 को इग्लिंश स्पीकिंग की क्लास में नगरा गया था। यहां मेरी मुलाकात कीर्ति चौहान से हुई थी। धीरे-धीरे हमारी नजदीकियां बढ़ने लगी। कीर्ति पहले से शादीशुदा थी और ये बात उसने मुझे बता दी थी। मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता था। लॉकडाउन के बाद हम पति-पत्नी की तरह साथ रहने लग गए थे।
पति जेल में, सारा खर्चा वहीं उठाता था
कीर्ति का पति करीबन 9-10 महीने से चेक बाउंस के मामले में अजमेर की सेंट्रल जेल में बंद है। मैं ही कीर्ति का सारा खर्चा उठाता था। कुछ महीने पहले ही उसे आईफोन भी दिलाया था और इसकी किश्त भी मैं ही भर रहा था। कीर्ति पहले सम्राट स्कूल के पास कोटड़ा में रहती थी, वहां से उसने मकान खाली कर दिया और धोलाभाटा आकर रहने लगी थी।
आरोपी के हाथ में मृतक महिला टीचर कीर्ति का भी नाम लिखा था। आरोपी प्रेमी ने बताया कि वह उसका सारा खर्चा उठाता था।
मोबाइल किया ब्लॉक, दूसरे से करने लगी बातें
एक महीने से कीर्ति का स्वभाव बदल गया था। उसने मेरा मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। मुझे पता चला कि वह अनिल नाम के आदमी से बात करने लगी थी। जब मुझे इसके बारे में पता चला तो रास्ते में रोककर उसे दूसरे आदमी से बात करने के लिए मना किया। बात बढ़ गई तो 16 मई 2023 को कीर्ति ने मुझे एक रेस्टोरेंट में बुलाया। उसके साथ अनिल भी था। अनिल ने मुझे बताया कि हमारे रिलेशन गलत नहीं हैं, हम केवल दोस्त हैं।
रेस्टोरेंट में हो गए नाराज, बाहर निकले
रेस्टोरेंट में बातचीत के दौरान कीर्ति ने मुझसे कहा कि मैं रात भर बाहर रहता हूं। इस पर हम दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान अनिल ने मुझे गालियां निकालीं। कीर्ति ने बताया कि हम दोनों ने शादी कर ली है और अब हम पति-पत्नी है। इसके बाद दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर हम वहां से रवाना हो गए। कीर्ति और अनिल एक ही कार में थे।
मैं अपने दोस्त रवि के साथ स्कूटी पर इनके पीछे निकल गया। अनिल ने कीर्ति को कुंदन नगर में एक रेस्टोरेंट के पास ड्रॉप किया। वहां से कीर्ति स्कूटी पर सवार हो गई थी।
आरोपी ने गुस्से में आकर कीर्ति पर चाकू से करीब 4 वार किए और इसके बाद वो फरार हो गया था।
अनिल को छोड़ने से मना किया तो आया गुस्सा
कीर्ति को जब रेस्टोरेंट के बाहर ड्रॉप किया तो मैं कीर्ति का दोबारा पीछा करने लगा। इसके बाद नाका मदार चौकी के पास दोनों मिले। यहां हमारी दोबारा बातचीत शुरू हुई। इस दौरान मैंने उसे अनिल को छोड़ने को कहा तो कीर्ति ने मना कर दिया। और, वो वहां से रवाना हो गई। इस पर मुझे कीर्ति पर गुस्सा आ गया था।
तभी कीर्ति एक बार फिर बीच रास्ते में स्कूटी खड़ी कर किसी से मोबाइल पर बात करने लगी। मोबाइल पर किसी और से बात करते देख मुझे रहा नहीं गया और मैंने बैग से चाकू निकाल और एक के बाद एक कीर्ति पर हमला कर वहां से स्कूटी लेकर फरार हो गया।
मोबाइल तोड़कर झील में फेंका फेंका, पहाड़ी में छिपा
मर्डर के बाद मैं आनासागर गया। यहां मोबाइल तोड़कर पानी में फेंका। वहां से रवाना होकर नारेली की पहाड़ियों में चला गया और स्कूटी को पहाड़ी की तलहटी में झाड़ियों के बीच खड़ी कर वहीं पर छिप गया।
ये आरोपी विवान कबूलनामा था इसमें उसने पुलिस को ये भी कहा…मुझसे गुस्से में गलती हो गई। गुस्से में आकर चाकू से कीर्ति पर चार वार कर उसका मर्डर कर दिया।
पकड़ने जाने पर वह हंसता रहा। पुलिस को बोला कि मार तो दिया लेकिन उसका उसे पछतावा बिल्कुल भी नहीं है।
महिला टीचर का असिस्टेंट प्रोफेसर दोस्त का दावा: हमारे पास ऐसा कुछ नहीं
मैं अनिल शर्मा (41) जयपुर में रहता हूं और अजमेर के इंजीनियरिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर हूं। मैंने अलवर गेट थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि अप्रैल 2023 को सेंट पॉल स्कूल अलवर गेट में अपने बेटे का एडमिशन कराने के लिए गया तो वहां पर कीर्ति चौहान से मुलाकात हुई थी।
इसी दौरान दोनों ने मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए। इसके बाद दोनों के बीच एमटेक में एडमिशन को लेकर बातचीत होती थी। 15 मई को कीर्ति ने बताया कि विवान उर्फ विवेक सिंह नाम का लड़का परेशान करता है और शादी करना चाहता है।
16 मई को विवेक को समझाया कि हमारे बीच में पढ़ाई और नौकरी को लेकर बात होती है और कोई बात नहीं। फिर उसने मिलने के लिए कहा और रेस्टोरेंट में मिले। दोपहर करीब 3.40 बजे शिव मंदिर राजा साइकिल चौराहा पहुंचा, वहां पर कीर्ति खड़ी थी, फिर उसने बोला कि विवान परेशान कर रहा है।
उस समय विवान भी साइड में खड़ा था। देखते ही देखते विवान हाथ में चाकू लिए दौड़ता हुआ आया और कीर्ति पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। वहां मौजूद लोग कीर्ति को लेकर जेएलएन हॉस्पिटल पहुंचे।
ये कीर्ति के दोस्त अनिल शर्मा जिन्होंने पुलिस ने मामला दर्ज करवाया था। मर्डर से पहले ये कीर्ति के साथ ही थे।
अनिल से शादी की बात बताई तो आ गया गुस्सा, कर दिया मर्डर
आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जब आरोपी विवेक मीडिया के सामने आया तो उसने कहा कि कीर्ति उसकी फ्रेंड थी और वह दूसरों से बात करने लग गई थी। कीर्ति ने शादी का वादा किया था और ढाई साल से रिलेशन में थे। वह मुझे यूज कर रही थी और दूसरे बॉयफ्रेंड से बात करने लगी थी। आरोपी ने बताया कि कीर्ति से शादी कर चुका है। वह उसे मारना नहीं चाहता था लेकिन अब कोई पछतावा भी नहीं है। वह उसे घर खर्च का पैसा देता था। पच्चीस-पच्चीस हजार की शॉपिंग कराता था। बीसी भरता था और पैसा छूटने पर खर्च करता था।
हाथ पर लिखा प्रेमिका का नाम, छिपाता रहा
आरोपी की गिरफ्तारी के समय जब मीडिया ने आरोपी की फोटो ली तो वह हंसता रहा। उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी। उसके बाएं हाथ पर कीर्ति के नाम का टैटू था। जिसे वह छिपाता भी रहा।
गाइडेंस के लिए कॉन्टैक्ट में थी कीर्ति-अनिल
असिस्टेंट प्रोफेसर अनिल शर्मा से जब भास्कर ने बात की तो उनका कहना रहा कि कीर्ति से उनका कोई पर्सनल रिलेशन नहीं था। विवेक के आरोप बेबुनियाद व मनगढ़ंत है। उन्होंने कहा कि जैसे इलाज के लिए हम डॉक्टर के पास जाते है, वैसे ही करियर गाइडेंस के लिए कीर्ति मेरे कॉन्टैक्ट में आई। कीर्ति आगे की पढ़ाई व नौकरी तथा अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए बात करती थी। अगर आप भी बात करेंगे तो आपको भी गाइडेंस करेंगे, यह हमारा काम है। अभी कान्टैक्ट हुए करीब एक ही महीना हुआ और ऐसे में यह आरोप लगा देना गलत है।
नौ साल की बेटी, पति जेल में
कीर्ति की 2012 में सूरज चौहान नाम के युवक से लव मैरिज हुई थी। 9 साल की बेटी है। पति 9 महीने से चेक बाउंस के मामले में सेंट्रल जेल में बंद हैं। कीर्ति प्राइवेट स्कूल में जॉब कर गुजर बसर करती थी।
चाय की दुकान पर बैठे व्यक्ति ने बताई आंखों देखी
कुंदन नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर पिंटू सांखला ने बताया कि मंगलवार को वह नाका मदार पुलिस चौकी के नजदीक भरत कैंटीन वाले के पास दोस्तों के साथ चाय पी रहा था। उसी वक्त एक स्कूटी पर लड़का आकर उनकी तरफ रुक गया और बाद में दूसरी साइड पर एक लड़की आकर खड़ी हो गई। दोनों आपस में बात कर रहे थे, एकदम से लड़का स्कूटी लेकर लड़की के पास गया और चालू गाड़ी को खड़ा कर दिया।
इसके बाद मैं और मेरा भाई रोहित दोनों आरोपी को पकड़ने के लिए भागे लेकिन वह फरार हो गया था। उसे पकड़ने की कोशिश भी की। एक लड़के ने उसकी गाड़ी को टक्कर मारकर रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वह वहां से फरार हो गया।
चाकू के 4 वार से लड़की वहीं पर गिर गई थी, हमने उसको उठाया और स्विफ्ट गाड़ी में बैठाकर जेएलएन हॉस्पिटल ले गए। रास्ते में उसे जगाते और झकझोरते रहे। इस दौरान वह बीच-बीच में आवाज भी कर रही थी। जीएललो ग्राउंड के नजदीक उसकी आवाज भी आना बंद हो गई। हॉस्पिटल पहुंचे और डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने कहा कि लड़की की डेथ हो गई है।
चाकू व स्कूटी बरामद नहीं, रिमांड पर
अलवर गेट थाना प्रभारी व जांच अधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे वारदात को लेकर बयान लिए गए है। चाकू व स्कूटी सहित मोबाइल बरामद होना बाकी है। आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
टीचर से पूछा- शादी करोगी, इनकार पर चाकू से हत्या:एकतरफा प्यार करता था हत्यारा, बोला- शॉपिंग करती और महंगे गिफ्ट लेती थी
'मेरी नहीं तो किसी की नहीं'... यही सोचकर 34 साल के विवेक उर्फ विवान ने 32 साल की महिला टीचर कीर्ति चौहान की हत्या कर दी। विवान कीर्ति से शादी करना चाहता था। मंगलवार को वह कीर्ति से मिला और कहा- शादी करोगी। कीर्ति के इनकार करते ही उसका गुस्सा फूट पड़ा। (यहां पढ़ें पूरी खबर)