कर्नाटक में मुख्यमंत्री को लेकर विधायक दल की मीटिंग में MLAs से बातचीत रविवार देर रात पूरी हो चुकी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और तीन ऑब्जर्वर्स सुशील कुमार शिंदे, दीपक बावरिया और भंवर जितेंद्र सिंह आज दिल्ली रवाना होंगे। ऑब्जर्वर्स ने बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल में विधायकों से वन-टु-वन बातचीत कर उनकी राय जानी।
सिद्धारमैया हाईकमान से मुलाकात करने के लिए दिल्ली जाएंगे। डीके का सोमवार को जन्मदिन है। इसलिए उनके दिल्ली जाने पर संशय है। आज जब वे समर्थकों से मिलने आए तो कहा- आज मेरा जन्मदिन है। कार्यकर्ता घर पर मिलने आ रहे हैं। पूजा-पाठ भी है। अभी दिल्ली जाने पर कोई फैसला नहीं किया है। हाईकमान पर फैसला छोड़ दिया है। मुझे जो काम सौंपा गया था, वो मैंने पूरा कर दिया है।
विधायक दल की मीटिंग में डीके ने केक काटा
यह मीटिंग बेंगलुरु के शांगरी-ला में रविवार रात हुई। इस दौरान डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया मौजूद थे। सिद्धारमैया ने प्रस्ताव रखा कि मुख्यमंत्री का चुनाव खड़गे ही करें। डीके समेत बाकी विधायकों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। विधायक दल की बैठक के दौरान होटल के बाहर डीके और सिद्धारमैया के समर्थकों ने नारेबाजी की।
इस मीटिंग से पहले डीके शिवकुमार ने अपने जन्मदिन का केक काटा था। उन्होंने चुनाव में जीत को जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफा कहा था।
रविवार शाम को शिवकुमार ने केक काटा। इस दौरान सिद्धारमैया (बाएं) उनके बगल बैठे नजर आए।
डीके शिवकुमार के जन्मदिन के मौके पर उनके समर्थकों ने उनके घर के बाहर पोस्टर लगाया।
बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल के बाहर नारेबाजी करते शिवकुमार-सिद्धारमैया के समर्थक।
मुख्यमंत्री पद को लेकर एक दिन पहले दिए गए 3 बड़े बयान
1. डीके बोले- सिद्धारमैया से मेरा कोई मतभेद नहीं
शिवकुमार ने कहा- कुछ लोग कहते हैं कि सिद्धारमैया के साथ मेरे मतभेद हैं, लेकिन हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। मैंने पार्टी के लिए कुर्बानी दी और सिद्धारमैयाजी के साथ खड़ा हुआ।
2. CM पद के लिए 2 नहीं, 4 दावेदार
कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामलिंगा रेड्डी ने कहा- विधायक दल की बैठक में AICC के अध्यक्ष और महासचिव राय लेंगे और मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे। हर पार्टी में किसी न किसी की महत्वाकांक्षाएं होती हैं, लेकिन सिर्फ एक ही CM होगा। चुनाव विधायक और हाई कमान करेगा। शिवकुमार और सिद्धारमैया ही नहीं, एमबी पाटिल और जी परमेश्वर भी CM बनना चाहते हैं।
3. मुख्यमंत्री का ऐलान 2-3 दिन में
कांग्रेस नेता सैयद नसीर बोले- CM की घोषणा 2-3 दिनों के भीतर की जाएगी। जल्द कैबिनेट के गठन की तैयारी है।
शिवकुमार-सिद्धारमैया समर्थकों में पोस्टरबाजी
विधायक दल की बैठक से पहले ही रविवार को कांग्रेस कर्नाटक चीफ डीके शिवकुमार और वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के समर्थकों ने पोस्टरबाजी शुरू हो गई। समर्थकों ने बेंगलुरु में जगह-जगह सिद्धारमैया और डीके को CM बनाने के लिए पोस्टर चस्पा कर दिए। उधर, जीत के बाद वोक्कालिगा संतों ने शिवकुमार से उनके घर पर मुलाकात की।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 135, भाजपा को 66 और जेडीएस को 19 सीटें मिली हैं। अन्य के खाते में 4 सीटें गई हैं। (पूरा रिजल्ट जानने के लिए क्लिक करें...)
बेंगलुरु में रविवार को सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के घर के बाहर समर्थकों ने पोस्टर्स लगाए।
अध्यात्मिक गुरु से मिले डीके, कहा- 134 सीटें मांगी थीं, ज्यादा मिलीं
डीके शिवकुमार ने रविवार को नोनाविनकेरे कदासिद्देश्वर मठ प्रमुख से मुलाकात की। वे डीके के अध्यात्मिक गुरु हैं। मुलाकात के बाद शिवकुमार बोले- यह मठ मेरे लिए एक पवित्र स्थान है। स्वामीजी ने हमेशा मेरा मार्गदर्शन किया है। जब इनकम टैक्स का छापा पड़ा, तब भी स्वामीजी ने मुझे पूरा मार्गदर्शन दिया। मैंने 134 सीटों की मांग की और मुझे उससे ज्यादा मिलीं।
तुमकुरु में कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सिद्धगंगा मठ के पुजारी सिद्धलिंग महास्वामी से मुलाकात की।
कर्नाटक चुनाव से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...
डीके या सिद्धारमैया, कर्नाटक का CM कौन...
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 224 में से 135 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया है। BJP को 66, JD(S) को 19 और अन्य को 4 सीटें मिली हैं। रिजल्ट साफ है, पर कांग्रेस और BJP दोनों के लिए आने वाला वक्त आसान नहीं होने वाला। दो सवाल सीधे हैं, पहला BJP हारी क्यों? और दूसरा कि कांग्रेस में CM कौन होगा। पढ़ें पूरी खबर...
राहुल की भारत जोड़ो यात्रा चुनावी परीक्षा में पास
एक्सपर्ट भी कर्नाटक की जीत में राहुल की मेहनत गिना रहे हैं, क्योंकि इस यात्रा के दौरान राहुल जिन राज्यों से गुजरे उनमें ये पहला चुनाव है। राहुल की भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक में 21 दिन चली, 7 जिलों से गुजरी। इन जिलों में 48 विधानसभा सीटें हैं। इनमें से 32 सीटें कांग्रेस ने जीत ली हैं। यानी 66% का स्ट्राइक रेट…तो क्या वाकई में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक में कांग्रेस की जीत की बुनियाद बनी... पढ़ें पूरी खबर…
बीजेपी नहीं, कांग्रेस का काम बना गए बजरंगबली
कर्नाटक चुनाव में बजरंगबली बीजेपी के काम तो न आ सके, लेकिन कांग्रेस को बहुमत दिला गए। कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में कांग्रेस ने 135 सीटें सीतीं। राजनीतिक एक्सपर्ट्स का मानना है कि बजरंग दल पर बैन लगाने जैसी घोषणाओं की वजह से जेडीएस के मुस्लिम वोटर कांग्रेस की तरफ ट्रांसफर हो गए। पढ़ें पूरी खबर...