प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान पहुंचे। मोदी ने राजसमंद जिले के प्रसिद्ध तीर्थस्थल नाथद्वारा में रोड शो किया। इसके बाद प्रधानमंत्री श्रीनाथ जी मंदिर में दर्शन करने गए। यहां उन्होंने राजभोग झांकी के दर्शन किए। इमंदिर ट्रस्ट ने उनका स्वागत किया। मोदी उदयपुर से सीधे प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर से श्रीनाथजी दर्शन के लिए पहुंचे थे।
श्रीनाथ जी मंदिर के दर्शन के बाद मोदी दामोदर स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे। यहां पीएम मावली- मारवाड़ ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। ये लाइन अभी मीटर गेज है। इसके पहले चरण में नाथद्वारा से देवगढ़ 82 किलोमीटर की रेलवे लाइन को अपग्रेड किया जाएगा। इसके बाद वे आबूरोड (सिरोही) में 5 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे।
श्रीनाथद्वारा मंदिर में दर्शन के दौरान झुककर प्रणाम करते हुए प्रधानमंत्री मोदी, उन्होंने राजभोग झांकी के दर्शन भी किए।
राजसमंद की सांसद दीया कुमारी ने बताया- इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे। यहां से वे हेलिकॉप्टर से आबूरोड के लिए रवाना होंगे।
फोटोज में देखिए प्रधानमंत्री का राजस्थान दौरा-
श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री ने भगवान की झांकी के दर्शन किए। इससे पहले नाथद्वारा शहर में उनका फूलों से स्वागत किया गया।
नाथद्वारा मंदिर पहुंचने से पहले मोदी ने रोड शो किया। वे यहां कई प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे।
उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर सुबह करीब 10.30 बजे पहुंचे प्रधानमंत्री का राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए हजारों की संख्या में उनके समर्थक नाथद्वारा पहुंचे हैं। इनमें महिलाओं की भी बड़ी संख्या है।
फोटो नाथद्वारा के दामोदर स्टेडियम का है, जहां बुधवार को पीएम मोदी की सभा होगी।
28 बीघा मैदान में तैयार किया डोम
पीएम मोदी के दौरे को लेकर स्टेडियम में 28 बीघा मैदान में 4 विशाल वाटर प्रूफ डोम बनाए गए हैं। इसमें 40 से 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। सभा स्थल तीन लेयर में बनाया गया है। आम जनता के लिए तीन एंट्री पॉइंट रहेंगे। इसके साथ ही 40 एलईडी वॉल भी लगेंगी।
पीएम मोदी के स्वागत के लिए नाथद्वारा में जगह-जगह इस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं।
2500 से अधिक जवान रहेंगे तैनात
पीएम मोदी की जेड प्लस वीआईपी सिक्योरिटी में एक डीआईजी के निर्देशन में 4 एसपीजी टीम में 50 से अधिक जवान रहेंगे। इसके साथ ही 12 आईपीएस, 25 एएसपी, 75 डीएसपी समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों और सिक्योरिटी कंपनी के 2500 जवान तैनात रहेंगे। इसके साथ ही नाथद्वारा में 120 फीट रोड पर बन रहे हेलीपैड से लेकर श्रीनाथ जी मंदिर और सभा स्थल के आस-पास 400 से अधिक यातायात पुलिसकर्मी और 250 महिला पुलिसकर्मी व्यवस्था संभालेंगे।
फोटो आबूरोड के ब्रह्माकुमारी के शांति वन का है। मंगलवार को पीएम दौरे से पहले यहां रिहर्सल की गई थी।
1 घंटे तक ब्रह्मकुमारी संस्थान में रुकेंगे, तीन प्रोजेक्ट का शिलान्यास
नाथद्वारा से पीएम मोदी दोपहर करीब 3 बजे आबूरोड के ब्रह्माकुमारी संस्थान आएंगे। यहां उनके 1 घंटे तक रुकने का प्रोग्राम है। संस्थान के पीआरओ बीके कोमल ने बताया कि पीएम मोदी आबूरोड के तलहटी में बने शांति वन में आएंगे। यहां डायमंड हॉल में सभा को संबोधित करेंगे।
इससे पूर्व वह तीन प्रोजेक्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सीनियर सिटीजन होम के सेकेंड फेज और नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि ये मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल 50 एकड़ में बनेगा, जिसका काम दो साल में पूरा होगा। पीएम रहते उनका ये पहला दौरा है। इससे पूर्व वह तीन बार यहां आ चुके हैं। पीएम रहते वह संस्थान में तीन से चार बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर चुके हैं।
पिछले साल 30 सितंबर को मोदी आबूरोड आए थे। रात के 10 बज जाने के कारण उन्होंने माफी मांगते हुए भाषण नहीं दिया। घुटनों के बल बैठकर जनता का अभिवादन किया।
मोदी का 8 माह में 5वां दौरा, जाति-समाजों पर खास जोर
आठ माह में मोदी का राजस्थान में यह पांचवां दौरा होगा। पिछले साल 30 सितंबर को मोदी सबसे पहले सिरोही के आबूरोड ही आए थे।
इसके बाद 1 नवंबर को उन्होंने बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में सभा की। 28 जनवरी को भीलवाड़ा के आसींद आए थे, जो गुर्जर समाज के आराध्य देवनारायण भगवान के मंदिर के कारण देशभर में विख्यात है।
इसके बाद गुर्जर-मीणा बहुल पूर्वी राजस्थान में 12 फरवरी को दौसा में मोदी ने सभा की। अब फिर से वे आबूरोड आ रहे हैं।
अगर अब तक हुए दौरों वाले इलाकों के जातीय समीकरणों पर गौर किया जाए तो मोदी के सभी दौरे जाति-समाजों को साधने के मकसद से ही हुए हैं। उनका फोकस आदिवासी, ओबीसी, गुर्जर-मीणा और एससी समुदाय रहा है।
पिछले साल 1 नवंबर को पीएम मोदी ने बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में सभा की थी। इस दौरान उन्होंने गोविंद गुरु के दर्शन किए और 109 साल पहले हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
सिरोही से साधेंगे 26 सीटें
अभी तक भाजपा की सेंट्रल लीडरशिप कर्नाटक चुनाव में व्यस्त है। वहां 10 मई को चुनाव होने हैं। ऐसे में उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के सिरोही में सभा करेंगे।
10 मई को ही सभा की वजह है कि राजस्थान में अभियान की शुरुआत हो जाएगी और मोदी कर्नाटक के वोटर्स को मैसेज भी दे देंगे।
सभा का असर सिरोही, जालोर और पाली की 14 सीटों पर तो होगा ही, भाजपा की तैयारी है कि इस सभा के जरिए 100 किमी के दायरे में आने वाली राजसमंद, उदयपुर और अजमेर के ब्यावर जैसी सीटों पर भी असर पहुंचाया जाए। यही कारण है कि सभा में सिरोही, पाली व जालोर के अलावा आसपास के जिलों से भी भीड़ जुटाने की तैयारी हो रही है।
दक्षिण राजस्थान के सिरोही, पाली, जालोर, उदयपुर और राजसमंद जिलों में भाजपा की स्थिति मजबूत है। इन पांच जिलों में कुल 26 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 19 सीटों पर भाजपा का कब्जा है।
दक्षिण राजस्थान के अन्य तीन जिलों बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ की कुल 11 सीटों में से अभी भाजपा के पास सिर्फ 3 सीटें हैं।
आदिवासी बहुल इस क्षेत्र में मोदी पिछले साल एक नवंबर को मानगढ़ धाम पर सभा कर चुके हैं। मानगढ़ धाम में केंद्र सरकार की देखरेख में काम चल रहा है, ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मोदी बांसवाड़ा में फिर से दौरा करके आदिवासियों को साधने की कोशिश कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
कर्नाटक चुनाव के दिन ही राजस्थान क्यों आ रहे मोदी?:दे सकते हैं 3 मैसेज, शाह-राजनाथ और नड्डा भी संभालेंगे कमान, जीत का स्पेशल प्लान
कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव हैं। इसी दिन भाजपा राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए एग्रेसिव कैंपेनिंग की शुरुआत करेगी।
भाजपा के 4 बड़े नेता कांग्रेस पर हमला करेंगे। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई को सिरोही के आबूरोड में बड़ी सभा से करेंगे।
दक्षिण राजस्थान भाजपा का गढ़ माना जाता है, यहां से अभियान शुरू करने के पीछे रणनीति है कि पहले से मजबूत सीटों पर पकड़ और ज्यादा मजबूत की जाए। इसके बाद कमजोर सीटों पर फोकस किया जाएगा।
(यहां पढ़ें पूरी खबर)