13 मार्च को शुरू हुए संसद के बजट सत्र का 14वां दिन है। कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को काले कपड़े में संसद आने का निर्देश दिया है। कांग्रेस सत्र शुरू होने के दिन से ही अडाणी-हिंडनबर्ग मामले पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की मांग को लेकर सरकार पर हमलावर है। कल सत्र का आखिरी दिन है।
पिछले 13 बैठकों में लोकसभा-राज्यसभा अडाणी-हिंडनबर्ग मामले पर संयुक्त संसदीय समिति की मांग और राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने को लेकर हंगामे की भेंट चढ़ गया। भाजपा सांसदों ने भी राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान को लेकर खूब हंगामा किया। हालांकि, राहुल की लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बाद से भाजपा शांत है।
BJP सदन न चलने देने की योजना बनाकर आती है: खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम कोर्ट के निर्णय पर बहस नहीं करेंगे लेकिन अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे। सरकार अडाणी के मामले में JPC का गठन नहीं चाहती है। सदन न चलने देने की योजना वह पहले से ही करके आते हैं।
ये बड़े अपडेट्स भी पढ़ें...
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
- उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज राज्यसभा में डिजिटल यानी पेपरलेस कार्यवाही की। ये ट्रेडिशन पहली बार लागू हुआ है।
- रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को सभी विपक्षी दल संसद भवन से विजय चौक तक या परमिशन मिलने पर कांस्टीट्यूशन क्लब तक तिरंगे झंडे के साथ मार्च करेंगे। वहीं विपक्षी नेता विजय चौक या कांस्टीट्यूशन क्लब में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं।
खड़गे की बैठक में 12 विपक्षी दल शामिल हुए
कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चेम्बर में विपक्षी दलों के सांसदों की बैठक हुई। इसमें विपक्षी दलों ने एकजुटता दिखाते हुए केंद्र सरकार से अडाणी मामले में JPC बनाने की मांग जारी रखने का ऐलान किया। बैठक में 12 विपक्षी दलों के सांसद शामिल हुए। इनमें कांग्रेस, DMK, IUML, RSP, JDU, TMC, CPM, RJD, SP, SS, CPI और AAP शामिल हैं। इधर, सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की मीटिंग हुई। इसमें भी कांग्रेस सांसदों ने JPC की मांग को लेकर सरकार पर हमले की रणनीति बनाई।
उद्धव गुट विपक्ष की बैठक में नहीं आया, TMC शामिल हुई
शिवसेना का उद्धव गुट इस बैठक में शामिल नहीं हुआ। उद्धव गुट सावरकर पर राहुल गांधी के दिए बयान को लेकर पिछली दो बैठकों में शामिल नहीं हुआ था। सूत्रों के मुताबिक, इस बार भी पार्टी इसी मामले को लेकर विपक्षी दलों की बैठक से अलग रही। हालांकि विपक्षी खेमें में ममता बनर्जी की पार्टी TMC के सांसद इस बैठक में जरूर आए। राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद TMC पिछली दो बैठकों से कांग्रेस के साथ है।
ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
सत्र शुरू होते ही कांग्रेसियों ने राहुल-अडाणी के मुद्दे पर की जमकर नारेबाजी की थी
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुचारु ढंग से नहीं चल पाई थी। राहुल गांधी की संसद सदस्यता और अडाणी के मुद्दे पर कांग्रेसी नेताओं ने जमकर हंगामा किया था। आखिरकार दोनों सदन की कार्यवाही 5 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। पूरी खबर यहां पढ़ें...
राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म, फैसले के 3 घंटे बाद कहा- भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं
ये फोटो सूरत एयरपोर्ट का है। सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी दिल्ली लौट गए थे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म कर दी गई थी। वह केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य थे। लोकसभा सचिवालय ने पत्र जारी जानकारी दी कि लोकसभा की वेबसाइट से भी राहुल का नाम हटा दिया गया है। फैसले के करीब 3 घंटे बाद राहुल ने ट्वीट किया था, 'मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं, मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।' पूरी खबर यहां पढ़ें...