रींगस पुलिस थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर स्थित सरगोठ गांव के एसकेएस औद्योगिक क्षेत्र के रिको मोड पर सोमवार की शाम को बाइक की टक्कर से खाटूश्यामजी जा रही पदयात्री महिला सहित बाइक सवार घायल हो गया। जिसमें महिला की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया गया।
पुलिस ने बताया कि जयपुर से खाटूश्यामजी के लिए महिला पदयात्री विजय लक्ष्मी (60) पत्नी गौरीशंकर निवासी जयपुर के बाइक ने टक्कर मार दी। जिसमें विजय लक्ष्मी व बाइक सवार झाबरमल पुत्र मदनलाल निवासी ढाणी दीपावली तन रींगस घायल हो गए। मौके पर उपस्थित लोगों ने घायलों को रींगस के निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां पर महिला पदयात्री विजय लक्ष्मी की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया।
इस प्रकरण में पुलिस थाने में किसी भी पक्ष ने मुकदमा दर्ज नहीं करवाया। जिस पर पुलिस ने घायलों का उपचार करवाकर कार्रवाई प्रारंभ की। मुकदमा दर्ज करवाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।