अजमेर के वैशाली नगर स्थित गुर्जर समाज के आराध्य देव नारायण भगवान के मंदिर की चारदीवारी तोड़ने पर विवाद हो गया है। सोमवार देर रात अचानक हुई इस कार्रवाई से समाज में नाराजगी है। प्रशासन की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में जिले भर से समाज के सैकड़ों लोग मंदिर के बाहर जमा हो गए। भीड़ ने रोड जाम करने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने समझाइश कर रास्ता खुलवा दिया।
लोगों का आरोप है कि गुर्जरों की भावनाएं आहत करने के लिए ऐसा किया गया है। समाज के नेताओं ने आज सुबह महापंचायत करने का भी ऐलान कर दिया है। वहीं, रात में गुर्जर समाज के जुटने की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण के कारण यह कार्रवाई की गई है।
मंगलवार सुबह 10 बजे मंदिर परिसर में समाज के पदाधिकारी व लोग बैठक आयोजित कर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान करीब 11.30 बजे बैठक के बीच समाज के युवा आक्रोशित होकर सड़कों पर उतर गए। वाहनों को रोककर रास्ता जाम कर दिया। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने वाहनों का रूट चेंज करवाया गया। र्जर समाज के पदाधिकारियों द्वारा हाथ जोड़कर युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की गई। इसके बाद युवा शांत हुए। हालांकि मंदिर परिसर के चारों तरफ समाज के लोग इकट्ठा होकर विरोध कर रहे।
मंदिर परिसर के पास ही सड़क पर उतरे गुर्जर समाज के युवा।
मंगलवार सुबह भी गुर्जर समाज के नेता व लोग मंदिर परिसर में धरना देकर बैठे रहे।
जानकारी के अनुसार जिस मंदिर की चारदीवारी तोड़ी गई है वह करीब 200 साल पुराना है। देर रात करीब 11.30 बजे हुई इस कार्रवाई की सूचना जैसे ही फैली भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बढ़ाना व गुर्जर नेता धर्मा गुर्जर सहित समाज के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।
गुर्जर समाज के युवाओं ने रास्ता बंद कर दिया। गाड़ियों को आगे नहीं जाने दिया गया।
मंगलवार सुबह मंदिर परिसर के आसपास दुकानें भी बंद करवा दी गईं।
देर रात जेसीबी की मदद से तोड़ी गई मंदिर की दीवार।
26 जनवरी को समाज का कार्यक्रम प्रस्तावित
मंदिर समिति के पदाधिकारियों का कहना रहा कि मंदिर में 26 जनवरी को कलश व अन्य धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तावित थे। इसे लेकर मंदिर के चारों तरफ दीवार का निर्माण व रंग रोगन किया गया था। इसकी सूचना प्रशासन को भी दी गई थी। प्रशासन को मंदिर की गतिविधियों की जानकारी दे रखी थी। इसके बावजूद रात्रि में नियमों के विरुद्ध मंदिर की दीवार को ढहा दिया गया।
सोमवार रात से ही पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात है और अतिरिक्त जाब्ता को भी बुलाया गया है।
पीडब्लयूडी ने की ही कार्रवाई
एसडीएम महावीर प्रसाद शर्मा ने कहा- सड़क सार्वजनिक निर्माण विभाग की है, उन्हें गत दिनों शिकायत मिली थी कि यहां अतिक्रमण हुआ है। इसे लेकर नोटिस जारी किया गया था। नोटिस जारी किए जाने के बाद ही मंदिर को छोड़ते हुए सड़क पर जो अवैध रूप से चारदीवारी बनाई गई थी उसी को तोड़ा गया है। इस मामले में मंगलवार सुबह कलेक्टर दोनों पक्षों से सुनवाई करेंगे।
पुलिस अफसर भी पहुंचे मौके पर
गुर्जर समाज के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी सिटी विकास सांगवान, एडिशनल एसपी वैभव शर्मा, एसडीएम महावीर प्रसाद शर्मा, सीओ नॉर्थ छवी शर्मा, सीओ ट्रैफिक रामअवतार सिविल लाइंस थाना प्रभारी दलबीर सिंह, अलवर गेट थाना प्रभारी श्याम सिंह, क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी करन सिंह, आदर्श नगर थाना प्रभारी सुगंध सिंह, क्लॉक टावर थाना प्रभारी महावीर शर्मा, थाना प्रभारी अरविंद चारण मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।
समाज के लोग देर रात से यहां डटे हुए हैं। ठंड अधिक होने के कारण यहां लोग अलाव जलाकर बैठे हैं।
मंदिर की दीवार ढहने से आवेश में आए गुर्जर समाज के लोगों ने रास्ता रोककर प्रदर्शन किया। इससे दोनों और वाहनों की कतारें लग गई। पुलिस की ओर से समझाइश कर जाम खुलवाया गया। गुर्जर समाज के धर्मा गुर्जर का कहना है कि बिना किसी नोटिस के बिना जानकारी दिए प्रशासन ने दमनात्मक कार्रवाई की है, यह उचित नहीं है।
महापंचायत बुलाने के आह्वान पर देर रात पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग लगाकर तैयारियां की गई हैं।
समाज की भावनाओं को किया आहत
भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बढ़ाना ने कहा की एडीएन ने गुर्जर समाज की भावनाओं को आहत करने का काम किया है। 200 साल पुराना हमारा मंदिर है, रोज यहां पूजा होती है और मंदिर की चारदीवारी बनाने से पहले जिला प्रशासन से अनुमति ली गई थी इसके बाद ही निर्माण करवाया गया। देर रात जिस किसी भी अधिकारी के निर्देश पर दीवारें तोड़ी गई है उनकी मंशा समाज की भावनाओं को आहत करना है।
गुर्जर समाज के आक्रोशित युवाओं ने थाना प्रभारियों का घेराव करने भी प्रयास किया।
थाना प्रभारी का किया घेराव
आक्रोशित गुर्जर समाज के लोगों ने सिविल लाइन थाना प्रभारी दलबीर सिंह, अलवर गेट थाना प्रभारी श्याम सिंह चारण को घेर लिया। हंगामे की सूचना मिलते ही दोनों थाना प्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे थे। हालांकि कुछ देर बाद मामला शांत हो गया। गुर्जर समाज के नेता ओमप्रकाश बढ़ाना व धर्मा गुर्जर का कहना है कि रात भर मंदिर परिसर में धरना दिया गया। सुबह धरना स्थल पर ही महापंचायत होगी। उसके बाद आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। समाज के युवाओं से अपील है कि शांतिपूर्वक तरीके से आंदोलन करें।
गुर्जर समाज के नेताओं का आरोप है कि जिस भी अधिकारी ने चारदीवारी तोड़ी है उस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।