ट्विटर को टेकओवर कर चुके एलन मस्क नए साल में हेडक्वार्टर की 265 संपत्तियां बेचने वाले हैं। यह नीलामी 17 जनवरी को ऑनलाइन होगी। नीलामी के लिए हेडक्वार्ट के किचन इक्विपमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, यादगार चीजों समेत कई असेट्स रखे गए हैं। ऑनलाइन बिडिंग 17 जनवरी से 18 जनवरी तक चलेगी। ज्यादातर चीजों की शुरुआती कीमत 25 या 50 डॉलर रखी गई है।
ये सभी आइटम ऑनलाइन साइट बिडस्पॉटर पर लिस्टेड हैं। ऑनलाइन लिस्टिंग के मुताबिक पेमेंट केवल वायर ट्रांसफर पर होगी। जिसे नीलामी खत्म होने 48 घंटे में चुकाना होगा।
ट्विटर के हेडक्वार्टर में मौजूद फर्नीचर भी नीलाम किया जा रहा है।
बिक्री के लिए ट्विटर आइटमों में हैंडलबार्स पर लैपटॉप टेबल के साथ दो स्थिर व्यायाम बाइक ($25 शुरुआती बोली), एक ला मार्ज़ोको स्ट्राडा 3EE सेमी-ऑटो एस्प्रेसो मशीन ($25 शुरुआती बोली), और एक Google 55 इंच "डिजिटल व्हाइटबोर्ड डिस्पले" ( प्रारंभिक बोली $50).
दावा- नुकसान और कर्ज से उबरने की कोशिश
पिछले दिनों ये बात सामने आई थी कि कंपनी टेकओवर करने के बाद मस्क को रोजाना 32 करोड़ का नुकसान हो रहा है। मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है। वो जल्द इसकी भरपाई भी करना चाहते हैं। ट्विटर पर भारी कर्ज है। वो इसे खत्म करने के लिए ऐडवर्टाइजर्स पर निर्भर नहीं रहना चाहते, इसलिए सब्सक्रिप्शन के मॉडल से रेवेन्यू बढ़ाना चाहते हैं। हेडक्वार्टर की संपत्तियों की नीलामी को भी इसी नुकसान की भरपाई करने की नजर से देखा जा रहा है।
हालांकि नीलामी देख रहे हेरिटेज ग्लोबल पार्टनर्स के निक डव ने बताया कि इस नीलामी का उनकी फाइनेंशयल कंडीशन से कोई लेना-देना नहीं है।
ट्विटर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...
ट्विटर ब्लू सर्विस 12 दिसंबर को रिलॉन्च
ट्विटर अपनी ब्लू सर्विस को सोमवार को रिलॉन्च करने जा रहा है। ट्विटर के ऑफिशियल हैंडल पर इसका ऐलान किया गया है। इस सब्सक्रिप्शन सर्विस में सरकार, कंपनियों और आम लोगों को अलग-अलग रंग के बैज मिलेंगे। कंपनियों को गोल्ड चेक, सरकार को ग्रे चेक और आम नागरिकों को ब्लू टिक मिलेगा। इसके अलावा सभी चेक एक्टिवेट होने से पहले मैन्युअली चेक किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...
ट्विटर डिलीट करेगा 150 करोड़ अकाउंट
एलन मस्क ने सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी के करोड़ों इनएक्टिव अकाउंट्स को हटाने का ऐलान किया है। मस्क ने ट्वीट में लिखा, 'ट्विटर जल्द ही 1.5 बिलियन (150 करोड़) अकाउंट के नेम स्पेस को फ्री करना शुरू कर देगा'। ट्विटर के अपने अधिग्रहण के बाद से मस्क, कंपनी में कई बदलाव कर चुके हैं जिनमें से ये एक है। पढ़ें पूरी खबर...