भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को मीरपुर में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
2 बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया, बांग्लादेश में एक चेंज...देखिए प्लेइंग-11
टीम इंडिया ने प्लेइंग में 2 बदलाव किए हैं। जबकि बांग्लादेश में एक चेंज है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज कुलदीप सेन की जगह उमरान मलिक और शहबाज अहमद की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया है। वहीं, बांग्लादेश में हसन महमूद की जगह नजमुल हसन प्लेइंग में शामिल किए गए हैं।
बांग्लादेशः नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, नसूम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान।
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, उमरान, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज।
हारे तो बांग्लादेश में लगातार दूसरी सीरीज गंवा देंगे
इसी मैदान पर पहला मैच एक विकेट से गंवाने वाली टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती सीरीज में बने रहने की है। इस मुकाबले में हार का मतलब बांग्लादेश में लगातार दो वनडे सीरीज भी गंवाना होगा। दोनों टीमों के बीच बांग्लादेश में आखिरी सीरीज 2015 में हुई थी। उसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी।
लो-स्कोरिंग था पिछला मुकाबला
मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया पहला वनडे लो-स्कोरिंग रहा था। भारत को पहली पारी में 186 रन पर समेटने के बाद चेज करने में बांग्लादेश के भी 9 विकेट गिर गए थे। अगर पहले वनडे की पिच पर ही मैच हुआ तो दूसरा वनडे भी लो-स्कोरिंग रह सकता है। उम्मीद है कि आज भी तेज गेंदबाजों को अच्छा बाउंस मिलेगा। साथ ही पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होगी। यहां पर अब तक 12 बार पहले बैटिंग करते हुए 300+ रन बने हैं।
देखें 2022 में भारत के टॉप गेंदबाज...
रिकॉर्ड में भारत आगे
बांग्लादेश में दोनों टीमों के बीच 23 मैच खेले गए हैं। इनमें से 17 में भारत और 5 में बांग्लादेश जीता है, जबकि एक बेनतीजा रहा। मीरपुर मैदान पर दोनों के बीच अब तक 14 वनडे खेले गए। इनमें भारत ने 9 और बांग्लादेश ने 4 जीते। ओवरऑल वनडे में दोनों टीमें 37 मैच खेल चुकी हैं। इनमें 30 बार भारत और 6 बार बांग्लादेश जीता। एक मैच का नो रिजल्ट रहा।
देखें 2022 में भारत के टॉप रन स्कोरर...
बांग्लादेश में 1000 वनडे रन बनाने से 21 रन दूर है कोहली
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश में अब तक 17 वनडे खेले हैं। इनमें उन्होंने 75.30 के औसत से 979 रन बनाए हैं। यदि वे 21 रन बना लेते हैं तो वे बांग्लादेश में 1000 वनडे रन पूरे कर लेंगे। वे ऐसा करने वाले दूसरे विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली से पहले श्रीलंका के कुमार संगकारा यह कारनामा कर चुके हैं। उनके नाम 21 मैच में 1045 रन हैं। अभी विराट बांग्लादेश के खिलाफ में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय भी हैं।