कतर में चल रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप में मोरक्को से 2-0 से हारने के बाद बेल्जियम में दंगे भड़क गए। फैंस ने राजधानी ब्रसेल्स में जमकर तोड़फोड़ की और गाड़ियां फूंकीं।
पुलिस को गुस्साए फैंस को संभालने के लिए आंसू गैस और पानी की बौछार करनी पड़ी। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। कुछ फैंस हाथों में मोरेक्को के डंडे लेकर तोड़फोड़ कर रहे थे। कुछ प्रदर्शनकारियों ने कार और कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगा दी। कई जगहों पर दंगे हुए।
ब्रुसेल्स के मेयर फिलिप क्लोज ने कहा- 'पुलिस अधिकारी सड़कों पर व्यवस्था बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। मेट्रो और यातायात को भी कुछ देर तक रोकना पड़ा है। वे प्रशंसक नहीं हैं, वे दंगाई हैं।'
अब जानिए कैसे भड़की हिंसा...?
मोरक्को की जीत के बाद ब्रुसेल्स में मोरक्को मूल के कुछ समर्थक जश्न मनाने लगे थे। जिसके बाद बेल्जियम के समर्थकों से उनकी झड़प हो गई। यहीं से हिंसा भड़की और दंगे में बदल गई। यहां बता दें कि बेल्जियम मोरक्को मूल के लगभग 500,000 लोगों का घर है।
वर्ल्ड नंबर 2 टीम एक गोल भी नहीं कर सकी
दुनिया की दूसरे नंबर की टीम बेल्जियम रविवार को मुकाबले में एक भी गोल नहीं कर सकी। उसे 22वें नंबर की टीम मोरक्को ने 2-0 से हराया। मैच सब्स्टिट्यूशन में आए खिलाड़ियों के नाम रहा। 69वें मिनट में पिच पर आए अब्देलहामिद सबीरी ने 73वें मिनट में गोल स्कोर किया। वहीं, 73वें मिनट में आए जकारिया अबोउबखल ने स्टॉपेज टाइम में गोल दागा। बेल्जियम गोल का खाता खोलने में नाकाम रही।
देखिए ब्रसेल्स में दंगे की तस्वीरें...
तस्वीर बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स की है। यहां दंगाइयों को संभालने के लिए पानी की बौछार छोड़नी पड़ी।
उपद्रव कर रहे लोगों पर आंसूगैस के गोले छोड़ती पुलिस।
दंगों के बाद ब्रसेल्स की सड़कों पर इस तरह के दृश्य दिखाई दिए।
फैंस ने ब्रसेल्स की सड़कों पर खड़ी कार और स्कूटर्स पर आग लगा दी।
पहचान छिपाने के लिए प्रदर्शनकारियों ने मुंह में कपड़ा बांध रखा था।
हिंसा के बाद ब्रसेल्स की सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
मैच के बाद बेल्जियम और मोरेक्को के फैंस के बीच झड़प हुई...इस दौरान पत्थर फेंकता एक फैन।
नॉकआउट की उम्मीदें अभी कायम
इस हार के बाद भी बेल्जियम के नॉकआउट राउंड में प्रवेश करने की उम्मीदें बाकी हैं। टीम एक जीत और एक हार के बाद ग्रुप F के दूसरे स्थान पर है। उसके खाते में तीन अंक हैं। ऐसे में उसके पास अपना आखिरी मुकाबला जीतकर नॉकआउट दौर में जाने का मौका है। टीम का आखिरी मुकाबला एक दिसंबर को क्रोएशिया से होगा।
इस फुटबॉल वर्ल्ड कप में 2 और बड़े उलटफेर हो चुके...
पहला : अर्जेंटीना को सऊदी अरब ने 2-1 से हराया
फीफा वर्ल्ड कप में मंगलवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। खिताब की दावेदार मानी जा रही अर्जेंटीना को दुनिया की 49वें नंबर की टीम सऊदी अरब ने 2-1 से हरा दिया। इसके साथ ही अब ग्रुप-C में अर्जेंटीना आखिरी पायदान पर पहुंच गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
दूसरा : अब 4 बार का वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी उलटफेर का शिकार
4 बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को फीफा वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप स्टेज में उलटफेर का सामना करना पड़ा। उन्हें ग्रुप E के मैच में जापान ने 2-1 से हरा दिया। फर्स्ट हाफ में पेनाल्टी से गोल करने के बाद जर्मनी मजबूत स्थिति में था, लेकिन सेकेंड हाफ में जापान ने वापसी की और 8 मिनट में 2 गोल दागकर मैच 2-1 से जीत लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फुटबॉल वर्ल्ड कप से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए...
बाहर होने की कगार पर पूर्व चैंपियन जर्मनी...
4 बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी कतर में चल रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर है। 2014 की चैंपियन जर्मनी ने रविवार-सोमवार की रात स्पेन के साथ 1-1 का ड्रॉ मैच खेला और उसे स्पेन से अंक बांटना पड़ा। पूरी मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें।
वर्ल्ड कप से बाहर हुई कनाडा...
रविवार को फीफा वर्ल्ड कप में क्रोएशिया ने कनाडा को 4-1 से हराया। इस से कनाडा की वर्ल्ड कप में आगे जाने की उम्मीदें भी खत्म हो गई। कनाडा ग्रुप F में अब तक अपने दोनों मुकाबले हारा है। वहीं, क्रोएशिया पहला मुकाबला ड्रॉ खेला और अब उसे टूर्नामेंट में पहली जीत मिली है। पूरी मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें।