पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल खेला जाएगा। इंग्लैंड ने जिस तरह भारत को सेमीफाइनल में हराया है। उसे देखते हुए फाइनल में भी जोस बटलर की टीम का पलड़ा ही भारी नजर आ रहा है। पाकिस्तान पेस अटैक अच्छा है, लेकिन इंग्लैंड के पास 9वें नबंर पर क्रिस वोक्स बैटिंग करने आते हैं। जो ऑलराउंडर हैं।
वहीं, 10वें नंबर पर क्रिस जॉर्डन और 11वें पर आदिल रशीद बैटिंग करते हैं। वो भी बैटिंग और बॉलिंग दोनों कर सकते हैं। लिहाजा, ये कहा जा सकता है कि इंग्लैंड के पास ऐसी बल्लेबाजी है जो किसी भी बॉलिंग अटैक को काउंटर कर सकती है।
दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम में 7 बल्लेबाज हैं। इन्हें आउट करने के लिए इंग्लैंड के पास 7 अलग-अलग वैरायटी के बॉलर्स हैं। अब आप नीचे दोनों टीमों के 22 खिलाड़ी जो फाइनल में खेल सकते हैं। उनके रिकॉर्ड ग्राफिक्स की मदद से देख सकते हैं। पहले हमारे इस पोल में अपनी राय दे दीजिए...
अब दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए...
एक्सपेरिमेंट्स में बुराई नहीं, नतीजे भी तो मिलें, पढ़ें चहल के कोच का इंटरव्यू...
टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने उसे 10 विकेट से हराया। हार की कई वजहें हैं और इनका पोस्टमॉर्टम भी शुरू हो चुका है। एक सवाल प्लेइंग इलेवन में स्पिनर के सिलेक्शन का है। चहल को प्लेइंग इलेवन में मौका क्यों नहीं दिया गया? इन चुभते हुए सवालों के जवाब हमने चहल के कोच रणधीर सिंह से जानने की कोशिश की। यहां जानते हैं उन्होंने क्या कहा...
वर्ल्ड कप फाइनल पर बारिश का खतरा: मैच के लिए रिजर्व-डे, मैच नहीं हुआ तो...क्या...?
रविवार यानी 13 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाना है, लेकिन इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। अगर फाइनल वर्षा से प्रभावित होता है तो किस परिस्थिति में क्या होगा। जानने के लिए क्लिक करें।