टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का सफर थम गया है। गुरुवार को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया। इस करारी हार से फैंस भड़के हुए हैं। वे सवाल उठा रहे हैं कि टीम केएल राहुल और आर अश्विन को क्यों ढो रही है। क्या IPL का रिकॉर्ड देखकर रोहित शर्मा को कप्तानी दी गई। चहल को एक भी मैच नहीं खिलाने पर भी सवाल उठाए।
अब इस ग्राफिक्स पर नजर डाल लीजिए जो ICC टूर्नामेंट में इंडिया की परफॉर्मेंस बता रहा है...
आगे पढ़िए इंडिया की हार पर सोशल मीडिया में कैसे रिएक्शन आ रहे हैं और क्या सवाल उठ रहे हैं। उससे पहले इस पोल में अपनी राय दे दीजिए...
अब पढ़िए सोशल मीडिया और एडिलेड स्टेडियम के बाहर फैंस के रिएक्शन...
- 'हमारी ओपनिंग खराब रही। रोहित फिर नहीं चले। राहुल भी आउट हो गए और टीम को अच्छा स्टार्ट नहीं मिला।'
- 'मुझे लग रहा था कि इंडिया की टीम फाइट ही नहीं करना चाहती है।'
- 'चहल ही एक ऐसा बॉलर है। जो वहां बॉलिंग कर सकता है और विकेट ले सकता है। उसे आपने बाहर बैठा दिया। अश्विन शुरू से ही डिफेंसिव खेल रहे हैं। सबसे बड़ी बात राहुल द्रविड कभी भी टी-20 के बल्लेबाज नहीं रहे हैं। इसके बाद भी उन्हें कोच बनाया गया।'
हमने वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के परफॉर्मेंस का एनालिसिस किया। इसे इन ग्राफिक्स से समझिए...
चहल बाहर बैठे, जबकि दूसरी टीमों के लेग स्पिनर कामयाब
टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने कुल 5 मुकाबले खेले, लेकिन एक में भी लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला। उधर पाकिस्तान के शादाब खान, इंग्लैंड के आदिल, लिविंगस्टोंन और ईश सोढ़ी कामयाब रहे। इन्होंने विकेट लेने के साथ किफायती गेंदबाजी भी की।