सीकर में ट्रेन में एक महिला का ढाई लाख रुपए का मंगलसूत्र चोरी हो गया। चोरी की यह घटना चूरू - जयपुर पैसेंजर ट्रेन में हुई। महिला ने अब जीआरपी पुलिस थाने में शिकायत दी है। सीकर के सांवली गांव की सुनीता ने जीआरपी पुलिस स्टेशन सीकर में रिपोर्ट देकर बताया है कि आज वह अपने पीहर मंडावा से सीकर आ रही थी। वह पहले बस से फतेहपुर स्टेशन पहुंची। इसके बाद फतेहपुर से सीकर आने के लिए चूरू - जयपुर ट्रेन में बैठी थी। ट्रेन में बैठने के कुछ देर बाद उसने देखा तो गले में पहना हुआ 5 तौला सोने का मंगलसूत्र गायब मिला। जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए है। यह मंगलसूत्र सुनीता को करीब 15 साल पहले उसकी शादी में मिला था। सुनीता को किसी पर भी शक नही है। फिलहाल जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दादिया पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ( नीचे बैठे हुए )
पेट्रोल पंप सेल्समैन को धमकाकर फ्री में पेट्रोल भरवाने वाले 5 गिरफ्तार
सीकर की दादिया पुलिस ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन को धमकाकर फ्री में पेट्रोल भरवाने के मामले में 5 आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। पांचों आरोपी सत्येंद्र,अनिल,रविंद्र, अक्षय और रघुवीर है। जिन्होंने 22 अक्टूबर को सीकर में ज्वैलर के साथ सोना चांदी की लूट की थी। लूट करने के कुछ देर बाद ही आरोपी अपनी स्विफ्ट गाड़ी लेकर कूदन गांव के पेट्रोल पंप पहुंचे। यहां सेल्समैन राकेश को धमकाकर आरोपियों ने 2010 रुपए का पेट्रोल डलवाया और इसके बाद वहां से फरार हो गए।