अलवर में गोवर्धन पूजा के मौके पर दलित मंदिर में प्रसाद बना रहे लोगों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई और प्रसाद को फेंक दिया गया। विवाद की जानकारी मिलने के बाद थाने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय विधायक के समर्थकों में भी झड़प हो गई।
विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है। वहीं, भाजपा नेताओं का कहना है कि MLA आरोपियों को बचा रहे हैं।
दरअसल, 26 अक्टूबर को भिवाड़ी के हमीरका गांव के शिव मंदिर में दलित समाज के युवक प्रसाद बना रहे थे। इस दौरान एक पक्ष के 6 लोग वहां आए और प्रसाद को उठाकर फेंक दियाा और महिलाओं के लिए भी अभद्र टिप्पणियां कीं। घटना के बाद ग्रामीण रविंद्र कुमार ने शेखपुर थाने में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
दो आरोपी गिरफ्तार
अगले दिन 27 अक्टूबर को भिवाड़ी नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन संदीप दायमा, पूर्व विधायक मामन सिंह यादव, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अभय सिंह बिधूड़ी, प्रधान जयप्रकाश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में BJP कार्यकर्ता शेखपुर थाने पर पहुंचे और घेराव किया। साथ ही आरोपियों के जल्द से जल्द गिरफ्तारी की भी मांग की।
पुलिस थाने पहुंचे विधायक और बीजेपी नेताओं के बीच धक्का मुक्की हो गई।
मामला बढ़ता हुआ देख SP शांतनु कुमार ने आधा दर्जन से ज्यादा थाना अधिकारियों को शेखपुर भेज दिया। हालांकि, पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एफआईआर भी दर्ज कर ली। मौके पर पहुंचे ASP विपिन शर्मा ने बचे आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
BJP कार्यकर्ताओं ने शेखपुर थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
इसी दौरान तिजारा विधायक संदीप यादव भी पहुंच गए। मौके पर ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक पर आरोपी पक्ष का बचाव करने और धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप लगा दिए। इस पर विधायक समर्थक और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई। मामला गाली-गलौज और हाथापाई तक पहुंच गया। मामला बिगड़ता देख डीएसपी प्रेम बहादुर, थानाधिकारी दारा सिंह ने बीच-बचाव करवाया।
धरना प्रदर्शन के दौरान हुए विधायक समर्थक और भाजपा कार्यकर्ताओं को आपस में उलझने से रोकने के लिए काफी समझाइश भी की गई।
पूरे घटनाक्रम का VIDEO आया सामने
BJP कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि क्षेत्र में धार्मिक उन्माद फैलाने में विधायक संदीप यादव और उनके कहने पर काम कर रहे तिजारा डीएसपी प्रेम बहादुर सिंह ने अगर अपने रवैया को नहीं सुधारा तो फिर आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इधर, नगर परिषद पूर्व चेयरमैन संदीप दायमा ने तो विधायक को अकेले में देख लेने की खुली चेतावनी दे डाली। इस पूरे घटनाक्रम का VIDEO भी तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर हुआ।
ये भी पढ़ें-
गोवर्धन के दिन शिव मंदिर में तोड़-फोड़:विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ लोगों में आक्रोश, गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन