सूर्यकुमार यादव ने गुरुवार को नीदरलैंड के खिलाफ 25 गेंद में 51 रन बनाकर टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी अर्धशतक लगाए। सूर्या और विराट की पार्टनरशिप अहम साबित हुई।
बहरहाल, इस मैच में जीत-हार के अलावा कुछ ऐसे पल भी आए, जिनके जरिए आपको टीम इंडिया की पर्सनल और टीम बॉन्डिंग का अहसास होगा। ऐसा ही एक मौका था जब सूर्या ने सिक्स लगाया और हाफ सेंचुरी पूरी की। दूसरे छोर पर खड़े कोहली इमोशनल हो गए। दौड़कर सूर्या के करीब गए और उन्हें गले लगा लिया।
19वां ओवर खत्म होने तक सूर्या 45 रन बना चुके थे। दूसरे एंड पर कोहली थे। नीदरलैंड के लोगान वान बीक गेंदबाज थे। आखिरी ओवर की पहली बॉल पर कोहली ने 1 रन बनाया। अब स्ट्राइक सूर्या के पास थी और वो अर्धशतक से कुछ कदम ही दूर थे। ओवर की दूसरी बॉल पर सूर्या ने 2 रन लिए। तीसरी बॉल पर सूर्या 1 रन ही बटोर सके। जाहिर है स्ट्राइक कोहली के पास आ गई।
आखिरी ओवर की चौथी बॉल पर बीक ने आउटसाइड लेग पर फुलटॉस डाली। कोहली ने गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ खेला और गेंद सीधे स्टैंड्स में पहुंची। कोहली के इस छक्के से भारतीय फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई। पांचवीं गेंद पर कोहली ने 1 रन लिया। ओवर की आखिर बॉल और स्ट्राइक सूर्या के पास। सूर्या का अर्धशतक पूरा होने में अब भी 5 रन बाकी थे। ये यॉर्कर लैंथ थी। सूर्या ने पिकअप शॉट खेला और गेंद स्क्वैयर लेग बाउंड्री के बाहर गिरी। इस छक्के से उनका अर्धशतक भी पूरा हुआ।
इस खबर में आगे बढ़ने से पहले हमारे इस पोल में अपनी राय दे दीजिए...
विराट का पोस्ट
इस छक्के के बाद भारत की पारी खत्म हुई। विराट कोहली इमोशनल हो गए। सूर्या को विकेट पर गले से लगा लिया। कोहली और सूर्या ने 48 गेंद पर 95 रनों की साझेदारी की। सूर्या ने 25 गेंद में 51 और कोहली ने 44 गेंद में 62 रन की नाबाद पारी खेली।
मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर मैच की तस्वीरें साझा कीं। कैप्शन लिखा- एनादर स्ट्रॉंग रिजल्ट’। इस पोस्ट पर कुछ ही देर में सूर्या ने कमेंट किया ‘SurVIR’। जिसके जवाब में कोहली बोले, ‘हाहा…मानला भाऊ’।
मैच के बाद सूर्या ने कहा- कोहली के साथ बैटिंग करने में मजा आता है। हम एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...
भारत भरोसे पाकिस्तान:जानिए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने के क्या हैं समीकरण, टीम इंडिया की राह आसान
टी-20 वर्ल्ड कप में उलटफेर का सिलसिला जारी है। गुरुवार को पाकिस्तान की टीम को जिम्बाब्वे जैसी कमजोर मानी जा रही प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। यह पाकिस्तान की दो मैचों में लगातार दूसरी हार है। इस नतीजे के साथ सुपर-12 के ग्रुप-2 में सेमीफाइनल की रेस पूरी तरह खुल चुकी है। ग्रुप 2 का गणित जानने के लिए क्लिक करें
भारतीय सितारों ने बनाए 4 बड़े रिकॉर्ड:सूर्या ने रिजवान को पीछे छोड़ा, रोहित शर्मा सिक्सर किंग; विराट अब गेल से आगे
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत का सिलसिला जारी है। पहले मैच में पाकिस्तान पर चार विकेट से रोमांचक जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम ने गुरुवार को नीदरलैंड पर 56 रन की धमाकेदार जीत हासिल की। इस मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। चलिए जान लेतें हैं कि किसके नाम कौन-सा रिकॉर्ड आया...जानने के लिए क्लिक करें