शराब के नशे में स्कॉर्पियो चला रहे शराबी ड्राइवर के साथ बाड़ी विधायक गिर्राज मलिंगा के बेटे व प्रधान अजय सिंह समेत पुलिस ने 5 लोगों को थाने ले आई। स्कॉर्पियो चला रहा ड्राइवर नशे में था। बाड़ी प्रधान अजय सिंह भी इस दौरान साथ में था। पुलिस सभी को थाने ले आई।
इधर, सीआई ने सभी के नाम तो बता दिए लेकिन जब उनसे पूछा गया कि अजय सिंह विधायक के बेटे हैं तो वे भी मुकर गए और बोले- ये पता नहीं लेकिन एक अजय सिंह नाम का युवक है। मामला, रविवार रात 3 बजे बाड़ी के सदर थाना इलाके का है।
थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने बताया कि रात करीब 3 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान ASI रामकेश गुर्जर टीम के साथ मौजूद थे। धौलपुर से बाड़ी की ओर स्पीड में आई स्कॉर्पियो को रुकवाया गया। ड्राइवर से बातचीत की तो पता चला वह शराब के नशे में था। टेस्ट किया गया तो उसने काफी ज्यादा शराब पी रखी थी। स्कॉर्पियो के आगे बाड़ी विधायक के MLA का स्टीकर लगा हुआ था। इस दौरान अजमेर निवासी अंकित छावा पुत्र राजेंद्र छावा कार चला रहा था। अंकित के साथ कार में अजय सिंह पुत्र गिर्राज सिंह निवासी ठाकुरपाड़ा बाड़ी, शिवम सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह चौहान निवासी सैंपऊ रोड, नितिन भाकर पुत्र नवीन भाकर निवासी अजमेर और फुरकान पुत्र निसार उद्दीन निवासी तुलसी वन रोड बाड़ी थे। यहां गाड़ी की जांच की और सभी को थाने लाया गया। यहां कार को जब्त कर 185एमवी एक्ट के तहत चालान काट कार्रवाई की गई।
पुलिस ने देर रात जिस स्कॉर्पियो को जब्त किया था उस पर MLA का स्टीकर लगा था। इसी में विधायक गिर्राज मलिंगा का बेटा अज भी था। जो बाड़ी प्रधान भी है।
स्कॉर्पियो पर लगा है विधायक का स्टीकर
पूरे मामले में जहां धौलपुर पुलिस विधायक पुत्र का नाम लेने से बचती नजर आ रही है, तो वही थाने में खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी पर विधायक का स्टीकर लगा हुआ है। गौरतलब है कि विधायक पुत्र अजय सिंह वर्तमान में बाड़ी पंचायत समिति के प्रधान हैं। पुलिस ने अजय का नाम तो बता दिया लेकिन यह विधायक का बेटा है या नहीं यह कहने से बचती रही।