सालासर से खाटूश्यामजी जा रहे परिवार की स्विफ्ट कार सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। हादसे के अन्दर दो बच्चे सहित 5 लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने एंबुलेस की मदद से घायलों को एसके अस्पताल में भर्ती कराया।
नरवाना धनोदा के रहने वाले अनिल अपने परिवार के साथ सालासर से खाटूश्यामजी जा रहे थे। सालासर रोड घुमाव पर सामने से आ रहा ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में गाड़ी का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं कार में बैठे परिवार के सदस्य घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को एंबुलेंस की मदद से एसके अस्पताल में भर्ती कराया।
कार सवार अनिल ने बताया कि कार में उनकी पत्नी बच्चे के साथ भाई के बच्चे भी मौजूद थे। हादसे में अनिल, रीतू, विक्रम, रेणू, अयान को चोटें आई। फिलहाल सभी घायलों का एसके असपताल में इलाज चल रहा है।