अलवर जिले करीब 8 महीने में फिर से एक दूसरी मूक-बधिर से रेप हो गया। इस बार नौगांवा क्षेत्र में 19 साल की मूक-बधिर युवती से 60 साल के व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है। घटना 2 अक्टूबर की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और युवती का मेडिकल कराने में लगी है। इससे पहले करीब 8 माह पहले 11 जनवरी को अलवर के तिजारा फाटक पुलिया पर 16 साल की नाबालिग लहुलूहान मिली थी। जिसे पहले गैंग रेप माना गया। लेकिन बाद में पुलिस ने इसे एक्सीडेंट बता दिया था। इस मामले में महीनों तक आंदोलन चला था।
मां ने देखा बेटी ने उल्टी नेकर कैसे पहनी
मां ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी कि वह 2 अक्टूबर को दिन में दोपहर करीब 12 बजे खेत में काम करने चली गई थी। फिर शाम को करीब 5 बजे वापस लौटी। घर पर 19 साल की उसकी मूक-बधिर बेटी अकेली थी। जब वह घर लौटी तो बेटी को उल्टी नेकर पहने देखा। तब उसे कुछ शक हुआ। पडोसी से पूछा तो पता चला कि 60 साल का व्यक्ति घर आया था। इसके बाद बेटी के हालत देखी। तब मां ने रेप करने के वाले के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को दस्तयाब कर लिया। उससे पूछताछ जारी है। इसके बाद गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस की टीम घर पहुंची
ASP सरिता सिंह ने बताया कि रेप की रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद मुकदमा दर्ज कर लियास है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। आरोपी को दस्तयाब कर लिया है। युवती का मेडिकल करा लिया गया है।