इंदौर. सराफा पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को पकड़ा है, जो फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर लोहे की राॅड से हमला करता था। आरोपी ने बीती रात सराफा क्षेत्र में भी सड़क किनारे सो रहे एक युवक पर हमला कर दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने के बाद आरोपी काे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नशे का आदी है और इसी तरह की वारदातों को पहले भी अंजाम दे चुका है।
सराफा थाना प्रभारी अमृता सोलंकी ने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपी का नाम अजीत सिंह है। आरोपी फुटपाथ और दुकानों के बाहर सोने वालों पर हमला कर फरार हो जाता था। बीती रात शीतला माता बाजार में भी दुकान के बाहर सो रहे एक युवक पर उसने लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पास ही सो रहे परिजन शोर सुनकर जागे और उसे गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। सूचना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाले तो एक युवक लोहे की रॉड लेकर जाते देखा गया। वहीं, दूसरे कैमरे में वह हमला करते दिखा। इस पर पुलिस ने क्षेत्र गई तो अजीत सिंह के बारे में आदतन अपराधी के तौर पर बताया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी पहले भी मल्हारगंज थाना क्षेत्र में दो बार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। वह नशे का आदी है। परिजनों से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि उसकी हरकतों से परेशान होकर उसे घर से भगा दिया गया है।