बाड़ी (धौलपुर).सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित चंबल बजरी के अवैध परिवहन को रोकने के प्रयास के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक किशोर की मौत हो गई। वह रेत से भरी एक ट्रॉली में बैठा था। इस कार्रवाई में एक सिपाही भी पैर में छर्रे लगने से घायल हो गया। शांति व्यवस्था नहीं बिगड़े, इसलिए पुलिस मृतक के शव को स्थानीय अस्पताल से सीधे जिला मुख्यालय लेकर रवाना हो गई।
विधायन ने लगाए पुलिस पर आरोप
इधर, घटना की सूचना मिलते ही बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा सीधे धौलपुर पहुंचे और उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। घटनाक्रम के अनुसार गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर सुबह लगभग 11 बजे बाड़ी सदर थाने में बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए पुलिस दो मिनट का मौन रखे हुए थी। इसी बीच सूचना मिली कि अवैध चंबल बजरी से भरे चार ट्रैक्टर-ट्रॉली थाने के पीछे से गुजर रहे हैं।
युवकों ने किया पुलिस पर फायर
यह सूचना मिलते ही एसएचओ योगेंद्रसिंह ने चार सिपाहियों को बाइक से रवाना करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली रुकवाने और कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद वे स्वयं भी एक जीप से उनके पीछे हो लिए। कुछ दूर पीछा करने के बाद सिपाहियों ने बजरी ले जा रहे लोगों से ट्रैक्टर-ट्रॉली रोकने को कहा तो ट्रॉली में बैठे लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस ने पीछा करना नहीं छोड़ा तो युवकों ने पुलिस पर अवैध तमंचे से फायर कर दिया।