कन्हैयालाल हत्याकांड में 4 और लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोप है कि इन्हीं चारों ने हत्यारे गौस मोहम्मद को पाकिस्तान भेजा था। NIA के निर्देश पर ATS-पुलिस ने रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे यह कार्रवाई की है। उदयपुर के खांजीपीर स्थित एक धार्मिक स्थल से चारों को पकड़ा गया है। इनमें अब्दुल रज्जाक, रियासत हुसैन, वसीम अतहारी, अख्तर रजा शामिल हैं। गौस मोहम्मद को अब्दुक रज्जाक और रियासत ने पाकिस्तान भेजा था। NIA की टीम जल्दी ही वापस उदयपुर आ सकती है।
कन्हैयालाल हत्याकांड के पांचवें दिन रविवार को उदयपुर में कर्फ्यू में 10 घंटे की ढील दी गई। सुबह 8 से शाम 6 बजे तक बाजार खुले रहे। वहीं, कल से कर्फ्यू में 12 घंटे की छूट रहेगी। इसको लेकर जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी किए हैं। इधर जयपुर में पांच दिन बाद रविवार दोपहर से इंटरनेट शुरू हो गया। उदयपुर में नेटबंदी जारी रहेगी, जबकि सीकर में फिर से अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद किया गया है।
कन्हैयालाल की हत्या के खिलाफ जयपुर में रविवार को प्रदर्शन हुआ। स्टैच्यू सर्किल पर सुबह 10 बजे से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और हत्याकांड को लेकर विरोध जताया। हिंदू संगठनों (स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल) के साथ कई सामाजिक और धार्मिक संगठन इसमें शामिल हुए। अजमेर में आज सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक सर्व समाज की ओर से बंद बुलाया गया।
जयपुर में रविवार को स्टैच्यू सर्किल पर सर्व समाज की ओर से उदयपुर हत्याकांड को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल हुईं।
उदयपुर मर्डर केस में आज के 5 बड़े अपडेट्स...
- इंटेलिजेंस फेल होने के मामले में शनिवार रात सीआईडी एसएसबी के उदयपुर जोन के ASP राजेश भारद्वाज को निलंबित कर दिया।
- हैदराबाद में चल रही BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शनिवार को एक शोक संदेश पढ़ा गया। न्यूज एजेंसी PTI के सूत्रों के मुताबिक, इस संदेश में कन्हैयालाल, पंजाबी सिंगर मूसेवाला समेत मणिपुर लैंडस्लाइड में जान गंवाने वाले आर्मी के जवानों का नाम मेंशन किया गया था।
- उदयपुर हत्याकांड के चश्मदीद ईश्वरलाल ने बताया- 28 जून दोपहर करीब ढाई बजे गौस और रियाज कस्टमर बनकर दुकान में आए। कुर्ता-पायजामे का नाप लेने को कहा। सेठ जी (कन्हैयालाल) सारा काम छोड़ नाप लेने लगे। तभी एक आरोपी ने अचानक हमला कर दिया। सेठ जी चीखने लगे।
- जयपुर में NIA कोर्ट में पेशी के बाद शनिवार रात मोहम्मद रियाज अत्तारी, गौस मोहम्मद और दाे अन्य मोहसिन और आसिफ को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया गया। देर रात NIA टीम चारों आरोपियों को वापस जयपुर ले गई। NIA टीम आज दिल्ली ले जा सकती है।
- सर्व समाज की ओर से सोमवार को बूंदी बंद का ऐलान किया गया है। यहां आजाद पार्क में लोग एकत्र होंगे और मौन जुलूस निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन देंगे।
उदयपुर में आज सुबह 8 बजे से 10 घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई। ढील के दौरान बाजारों में चहल-पहल देखी गई। मल्ला तलाई में दुकान पर लगी भीड़।
BJP कनेक्शन की हो सकती है जांच
हत्याकांड से जुड़े मामले में BJP का कनेक्शन सामने आने के बाद रविवार को रियाज से जुड़े नेताओं से पूछताछ और जांच हो सकती है। मामले को लेकर ATS और SIT जांच कर सकती है। साथ ही, कुछ अन्य आरोपियों से भी पूछताछ हो सकती है। संभावना यह भी है कि चश्मदीदों से भी जांच एजेंसियां मुलाकात करेंगी।
अजमेर में आज सकल हिंदू समाज की ओर से बंद बुलाया गया। बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला। सुबह 7 से 12 बजे तक दुकानें बंद रही।
आरोपियों को 12 जुलाई तक रिमांड पर भेजा गया
इससे पहले शनिवार को मामले से जुडे़ 4 आरोपियों को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपियों को 12 जुलाई तक रिमांड पर भेज दिया। यहां पर वकीलों ने आरोपियों के साथ मारपीट की। वहीं उदयपर में जांच एजेंसियों ने शुक्रवार शाम पकड़े चित्तौड़गढ़ के आरोपियों से भी पूछताछ की।
इधर BJP से रियाज का कनेक्शन सामने आने के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने BJP पर बड़ा हमला किया। हालांकि रियाज के साथ कनेक्शन के आरोपों को भाजपा नेताओं ने सिरे से खारिज किया है।
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के साथ कन्हैयालाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी रियाज (दाएं कैप पहने हुए)। यह फोटो नवंबर 2018 की है। BJP के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इरशाद चैनवाला (बाएं) ने बताया कि वे ताहिर के जरिए रियाज से मिले थे।
कन्हैया मर्डर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...