उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्याकांड में 26/11 का कनेक्शन जुड़ता जा रहा है। रियाज की गाड़ी से शुरू हुआ यह कनेक्शन अब गौस मोहम्मद की स्कूटी तक पहुंचा है। शुक्रवार को कन्हैयालाल की शॉप से 500 मीटर दूर एक स्कूटी मिली। नंबर था RJ 27 BS 1226। NIA को इसकी जानकारी मिली तो टीम मौके पर पहुंची, लेकिन भास्कर ने जब इन नंबर की पड़ताल की तो सामने आया कि यह स्कूटी रियाज के साथी गौस मोहम्मद की है।
कन्हैयालाल की हत्या के बाद यह स्कूटी एक चिकन शॉप के बाहर पड़ी थी। 4 दिन से जहां यह स्कूटी थी, वहां से कन्हैयालाल की दुकान लगभग 500 मीटर दूर है। इसकी जानकारी मिलते ही NIA की टीम मौके पर पहुंची और वीडियोग्राफी करवाई। लोगों ने बताया कि पिछले चार दिन से यह स्कूटी यहां खड़ी है। कोई लेने वाला भी नहीं आया। मीट शॉप मोहसिन की बताई जा रही है।
उदयपुर हत्याकांड का 26/11 कनेक्शन, VIDEO:मर्डर के लिए खास नंबर वाली बाइक का इस्तेमाल; किश्तों में खरीदी थी, 5 हजार में लिया था नंबर
गौस मोहम्मद ने 2013 में एक्टिवा का रजिस्ट्रेशन करवाया था। रियाज के गाड़ी नंबर की तरह गौस की एक्टिवा के नंबर में 26 थे।
नंबरों की जांच में हुआ खुलासा, 2013 में ली थी स्कूटी
दोनों हत्यारों की गाड़ियों का नम्बर मिलता जुलता है। इस स्कूटी का भी नम्बर 26/11 से जुड़ा हुआ है। गौस मोहम्मद की स्कूटी का नम्बर 1226 है। जबकि रियाज की बाइक का नम्बर 2611 था। खास बात ये है कि गौस मोहम्मद की स्कूटी का रजिस्ट्रेशन भी मई 2013 में हुआ है। रियाज की गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी मार्च 2013 में ही हुआ था।
मीट शॉप पर बैठकर की रैकी
मामले में NIA और पुलिस को इस क्षेत्र में मौजूद एक मीट शॉप पर भी संदेह है। NIA ने इस शॉप की वीडियोग्राफी कराई है। अंदेशा है कि इसी दुकान के आसपास दोनों हत्यारे कन्हैयालाल की रेकी करते थे। साथ ही कन्हैयालाल के आने-जाने की जानकारी रखते थे। इसी दुकान पर हत्यारों ने कन्हैयालाल की हत्या की प्लानिंग को भी अंजाम दिया था, ऐसी आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि एजेंसियां फिलहाल जांच कर रही है।
ऑर्डर थे- गोली मत मारना, गला रेतकर VIDEO बनाना:भारी हथियार बनाया ताकि झटके में गर्दन कट जाए, अजमेर से बनना था तीसरा वीडियो
राजस्थान में डिजिटल इमरजेंसी:सरकार ने करोड़ों राजस्थानियों से छीन लिया इंटरनेट का मौलिक अधिकार