danik bhaskar भीलवाड़ा,राजस्थान
Publised Date : Monday Apr 04, 2022
जिले में गत बुधवार से चल रही चिकित्सकों की हड़ताल रविवार को सरकार की ओर से मांगे माने जाने पर वापस ले ली गई है। इसी के साथ महिला चिकित्सक डॉ. अर्चना शर्मा को श्रद्धांजलि व्यक्त कर सभी चिकित्सकों व कर्मचारियों ने वापस काम शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि गत मंगलवार को दौसा जिले के लालसोट की महिला चिकित्सक डॉ. अर्चना शर्मा के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। इसकी वजह उपचार के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई थी। इससे आहत होकर महिला चिकित्सक ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से समूचे चिकित्सा वर्ग में रोष था। ईएनटी चिकित्सक डॉ. गौरव व्यास ने बताया कि फरार दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने, गलत धारा लगाने वाले पुलिस अधिकारियों पर मामला दर्ज करने, पीड़िता को न्याय देने, मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने सहित विभिन्न मांगों पर सरकार की सहमति बन गई है। इसे देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, अरशीदा व डॉक्टर एसोसिएशन ने उक्त हड़ताल बंद करने का निर्णय किया है। इसी के साथ चिकित्सकों ने अपना कामकाज पुनः शुरू कर दिया। ऐसे में निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हो गई। जबकि सरकारी अस्पताल में सोमवार से यह व्यवस्था सुचारु हो जाएगी। वही गत पांच दिनों से आमजन को हुई असुविधा के लिए चिकित्सकों ने खेद प्रकट किया है। उक्त हड़ताल वापस लेने पर डॉ. महेश जिंदल, राजेंद्र मीणा, के. के. सिंहल, राजकुमार गुप्ता, रजनीश गौतम, बुद्धिप्रकाश, आनंद प्रकाश मीणा सहित चिकित्सकों की सहमति रही है।