राज ऋर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह सोमवार दोपहर 12 बजे प्रताप ऑडिटोरियम में होगा। जिसमें कुलाधिपति राज्यपाल कलराज मिश्र शामिल होंगे। उनके हाथों से विश्विवद्यालय के टॉपर स्टूडेंट को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। विश्विवद्याालय के कुलपति प्रो जेपी यादव ने कहा कि 80 फीसदी मेडल लड़कियों को मिलेंगे। एक चांसलर मेडल भी छात्रा को मिलेगा। 4 रजत मेडल मिलेंगे ये भी छात्राओं को मिलेंगे।
इसके अलावा 34 गोल्ड मेडल में से अधिकतर छात्राओं को मिलेंगे। असल में अधिकतर फैकल्टी में बेटियों ने ही बाजी मारी है। वे अपनी फैकल्टी के रिजल्ट में टॉप रही हैं। इसलिए उनको गोल्ड मैडल मिलेगा। सब विषयों में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले को चांसलर मेडल मिलेगा। चांसलर मेडल हीना शर्मा को मिलेगा। हीना ने एमकॉम में 87 पर्सेंट मार्क्स प्राप्त किए हैं।
दोपहर 12 बजे कार्यक्रम
प्रो जेपी यादव ने बताया कि कार्यक्रम दाेपहर 12 बजे प्रताप ऑडिटोरियम में होगा। जिसमें खुद राज्यपाल बतौर कुलाधिपति मुख्य अतिथि हैं। राज्यपाल का हेलिकॉप्टर से अलवर आने का कार्यक्रम है।
इन 34 स्टूडेंट़स को गोल्ड मेडल मिलेगा
प्रियंका मोहम्मदपुर तलवाड़ जागुवास बहरोड, हर्षिता वर्मा बुर्जा अलवर, प्रखर मीणा एनईबी एक्सटेंशन, पूजा शेखावत नयाबास बानसूर, कनक गुप्ता लोहिया पाड़ी अलवर, रितिका गुप्ता स्कीम 13 अलवर, रसिका यादव कांकरदोपा बहरोड़, प्रिया जांगिड़ बानसूर सुभाष चौक, महिमा यादव खातनखेड़ा बहरोड़, कार्तिक जैन जैन मंदिर के पास अलवर, विनोद कुमार सोना विहार कॉलोनी अलवर, तनुजा शर्मा बजाजा बाजार अलवर, सलोनी बसंत कुंज न्यू दिल्ली, शिल्पी गर्ग बुध विहार अलवर, जया सैनी, पटेल नगर, प्रिया अहीर मोहल्ला किशनगढ़बास, प्रेरणा एनएनएल, शीतल देवी हरसोली कोटकासिम, कविता बाई रामनगर कॉलोनी अलवर, नीति सामोर विवेकानंद नगर अलवर, प्रेरणा कटारिया अम्बेडकर नगर अलवर, दीपिका हंसावत मोहब्बतपुर अलवर, अनूपा कुमारी झारका हरसोली, निशा यादव तिजारा वार्ड तीन, शबनम पिपरोली रामगढ़, जगजीत संह फतेहबुर्ज मोहल्ला राजगढ़, हीना शर्मा काला कुआं हाउसिंग बोर्ड अलवर, हर्षित शर्मा विजय नगर अलवर, मोनिका सिंघल शास्त्री नगर अलवर, सोनिया रोहिल्ला रेवाड़ी, पिंकी सैनी नारायणपुर बानसूर, रामकेश मीणा मालावाली लक्ष्मणगढ़, मनीष बुहाना, नीरू जोशी गंडाला बहरोड़ को गोल्ड मैडल मिलेगा।
इनको सिल्वर मेडल सत्र 2020 के लिए
पूजा तिवारी हरसोरा बानसूर, अनिषा अग्रवाल शिवाजी पार्क अलवर, भावना यादव गंडाला बहरोड़ व कविता दौलतसिंह पुरा नीरामणा को सिल्वर मैडल मिलेगा।