बजरी माफिया का पुलिस पर पथराव, 2 जवान घायल
भीलवाड़ा में ग्रामीण और बजरी माफिया के बीच हुए विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस पर पथराव हो गया। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस घटना में पुलिस के 2 जवान गंभीर रुप से घायल हो गए है। मामला जिल के दरीबा गांव के पास कोठारी नदी का है। यहां सक्रिय बजरी माफिया को रोकने के लिए आसपास के ग्रामीण लंबे समय से पुलिस व खनन विभाग से शिकायते करते रहें हैं। लेकिन प्रशासन की ओर से समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकला है।
बुधवार रात को जब बजरी माफिया की ओर से अवैध खनन किया जा रहा था तो स्थानीय ग्रामीणाें ने उसका विरोध किया।
भीलवाड़ा में अवैध बजरी खनन को लेकर पुलिस और माफियाओं के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। बुधवार को भी अवैध खनन को लेकर माफियाओं और ग्रामीणों के बीच संघर्ष की स्थिति बन गई। समझाइश के लिए पुलिस पहुंची तो विवाद इतना बढ़ गया कि माफियाओं ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। इधर, गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर खड़ी जेसीबी को आग लगा दी। इस बीच पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी। इस विवाद में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
मामला दरीबा गांव के पास केाठारी नदी का है। सीओ सदर रामचंद्र चौधरी ने बताया कि बुधवार रात को पुर थाना प्रभारी गजराज चौधरी को फोन पर सूचना मिली थी कि दरीबा गांव के पास कोठारी नदी पर अवैध बजरी माफिया व ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया है। इस पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों व बजरी माफिया ने आपस में हमला शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने मौके पर खड़ी जेसीबी को आग लगा दी। मामला बढ़ता देख पुलिस जवानों को तीन हवाई फायरिंग करने पड़े। इस दौरान लिस के 2 जवान फुमाराम व शक्तिसिंह भी घायल हो गए। इस घटना के बाद पुर थाने में करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से अभी भी आरोपियों की तलाश जारी है।
ग्रामीण बजरी माफिया से लेना चाहते थे पैसे
बताया जा रहा है कि बुधवार को बजरी माफिया व ग्रामीणों के बीच विवाद बजरी खनन के पैसे को लेकर था। ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध बजरी खनन के चलते बजरी माफिया से उसका पैसा गांव में देने की मांग कर रहे थे। इसको लेकर ही विवाद बढ़ा था।