अजमेर जिले के पुष्कर घाटी में शुक्रवार देर रात विदेशी पर्यटक युवती ने अर्धनग्न होकर सड़क पर दौड़ लगाई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे कपड़े पहना कर पुष्कर राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां विदेशी पर्यटक युवती को प्राथमिक उपचार देने के बाद अजमेर रेफर कर दिया।
पुष्कर थाने के सब इंस्पेक्टर श्रवण कुमार ने बताया कि सिपाही की सूचना मिलने पर थानाधिकारी महावीर शर्मा के निर्देश पर व पुष्कर घाटी पर पहुंचे। जहां नशे में धुत अर्धनग्न विदेशी पर्यटक को काबू में कर पुष्कर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की ओर से विदेशी युवती के पुष्कर में किसी होटल में ठहरे होने संबंधी जानकारी चाही तो वह कुछ बता नहीं पाई। विदेशी युवती के पास बैग में पासपोर्ट मिला। इससे उसकी पहचान डच नीदरलैंड निवासी होना पाया गया। वहीं पुष्कर के राजकीय अस्पताल में डॉक्टरों ने विदेशी युवती के उपचार व जांच के लिए प्रयास किया, लेकिन काबू में नहीं आने पर उसे महिला कॉन्स्टेबल की मौजूदगी में अजमेर के जेएलएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
महिला कॉन्स्टेबल की मौजूदगी में युवती को अजमेर किया रेफर
जानकारी के अनुसार अचेत अवस्था में पुष्कर घाटी में अर्धनग्न हालत में दौड़ने वाली नीदरलैंड कि विदेशी युवती का पुष्कर के इमली मोहल्ला स्थित बाबा गेस्ट हाउस में ठहरना बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है।